Trending Photos
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सेंट्रल रेलवे सुनहरा मौका लेकर आया है. सेंट्रल रेलवे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Central Railway Recruitment 2021) ने अप्रेंटिस पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी, 2021 से आमंत्रित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मार्च, 2021 को या उससे पहले मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आरआरसी (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट–rrccr.com पर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे.
सेंट्रल रेलवे रेलवे भर्ती सेल ने बंपर वैकेंसी (Central Railway Recruitment 2021) निकाली है. सेंट्रल रेलवे रेलवे भर्ती सेल में मुंबई, पुणे, नागपुर सोलापुर और भुसावल सहित विभिन्न स्थानों के लिए 2532 रिक्तियां उपलब्ध हैं. विभिन्न इकाइयों जैसे कैरिज एंड वैगन, परेल वर्कशॉप, मुंबई कल्याण डीजल शेड, मनमाड वर्कशॉप आदि के तहत भी रिक्तियां हैं.
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पद
कुर्ला डीजल शेड – 60 पद
Sr.DEE (TRS) कल्याण – 179 पद
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पद
परेल वर्कशॉप – 418 पद
माटुंगा कार्यशाला – 547 पद
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पद
TMW नासिक रोड – 49 पोस्ट
VIDEO
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद
डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पद
अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पोस्ट
कैरिज और वैगन डिपो – 58 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद
केंद्रीय रेलवे अपरेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: ये है वह सरकारी नौकरियां जहां है बंपर Vacancy और लाखों की Salary, जल्दी करें आवेदन
अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली में) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
15 से 24 साल
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी से 05 मार्च 2021, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के दौरान, प्रत्येक आवेदक को एक पंजीकरण संख्या जारी की जाएगी. उम्मीदवारों के जरूरी है कि आगे के चरणों के लिए अपने पंजीकरण संख्या को नोट कर के रखें.
सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
मेरिट सूची अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाएगा (न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ) इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) अंक जिसमें अप्रेंटिसशिप किया जाना है उसके भी मार्क्स के आधार पर भी मेरिट बनाया जाएगा.
रोजगार से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV