Cyber ​​Security Jobs 2021: कोरोना काल के दौरान हो गए हैं बेरोजगार? इस फील्ड में 31 लाख पद खाली, जानिए डिटेल
Advertisement
trendingNow1884710

Cyber ​​Security Jobs 2021: कोरोना काल के दौरान हो गए हैं बेरोजगार? इस फील्ड में 31 लाख पद खाली, जानिए डिटेल

Cyber ​​Security Jobs: साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में 31 लाख पद अब भी खाली हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर नौकरियां एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हैं. अगर आपकी भी जॉब चली गई तो पढ़ें विस्तृत जानकारी.

Cyber ​​Security Jobs

बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकटकाल के दौरान दुनियाभर में हजारों लोगों की जॉब चली गई, लेकिन साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में 31 लाख पद अब भी खाली हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर नौकरियां एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हैं. प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट सर्विसेज फर्म माइकल पेज इंडिया (Professional Recruitment Services Firm Michael Page India) ने कहा कि वैश्विक महामारी की वजह से एशिया-प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific Region) में साइबर क्राइम 600 फीसदी तक बढ़ जाएगा.

  1. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में 31 लाख पद अब भी खाली
  2. साइबर सिक्योरिटी का मार्केट 3 हजार करोड़ से ज्यादा का
  3. 2025 तक भारत में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी करीब 15 लाख नौकरियां होंगी

साइबर सिक्योरिटी बड़ा मुद्दा

द ह्यूमन ऑफ साइबर सिक्योरिटी (The Humans of Cybersecurity) रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी-मार्च 2020 के बीच एशिया में 1 करोड़ 90 लाख रैंसमवेयर और Phishing अटैक हुए. अब ये साफ हो गया है कि दुनियाभर में चल रहे बिजनेस के लिए साइबर सिक्योरिटी बड़ा मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- रेलवे में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन की लास्ट डेट करीब, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन

43 फीसदी स्किल्ड वर्कर्स की कमी

रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में इस वक्त 43 फीसदी स्किल्ड वर्कर्स की कमी है. इसमें एप्लीकेशन डेवलपमेंट सिक्योरिटी, क्लाउड सिक्योरिटी रिस्क मैनेजमैंट, थ्रेट इंटेलिजेंस, डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी की ज्यादा मांग है.

एनालिस्ट और साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की मांग 

माइकल पेज इंडिया की डायरेक्टर वर्षा बरुआ ने कहा कि सिक्योरिटी इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट और साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की आज के समय में बहुत मांग है. साल 2025 तक भारत में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी करीब 15 लाख नौकरियां होंगी.

ये भी पढ़ें- सरकारी शिक्षक के 2392 पदों पर भर्ती, ये रहा आवेदन का लिंक, जल्दी करें अप्लाई

साइबर सिक्योरिटी का मार्केट

रिपार्ट के अनुसार, साल 2019 में एशिया-प्रशांत में साइबर सिक्योरिटी का मार्केट 3 हजार करोड़ से ज्यादा का रहा, जो साल 2020-2025 के बीच 18.3 फीसदी और बढ़ेगा.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news