Government Jobs 2022: NLC जूनियर ओवरमैन ट्रेनी समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, बेहद आकर्षक है सैलरी
Advertisement

Government Jobs 2022: NLC जूनियर ओवरमैन ट्रेनी समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, बेहद आकर्षक है सैलरी

Government Jobs 2022: नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन ट्रेनी, जूनियर सर्वेयर ट्रेनी और सरदार समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स 30 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Government Jobs 2022: NLC जूनियर ओवरमैन ट्रेनी समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, बेहद आकर्षक है सैलरी

NLC Recruitment 2022: एनएलसी (NLC) में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छा अवसर है. दरअसल, नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Neyveli Lignite Corporation Limited ) इंडिया ने बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर ओवरमैन ट्रेनी ( Junior Overman Trainee ), जूनियर सर्वेयर ट्रेनी ( Junior Surveyor Trainee ) और सरदार समेत कई पदों को भरा जाना है. एनएलसी ने इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 2 दिसंबर से हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स NLC की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट 
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2022 है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 213 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी)
नैवेली माइंस, तमिलनाडु - 46 पद
बरसिंगसर खान, राजस्थान - 3 पद
तालाबीरा माइंस, ओडिशा- 2 पद

जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी)
नैवेली माइंस, तमिलनाडु- 13 पद
बरसिंगसर खान, राजस्थान- 1 पद
तालाबीरा माइंस, ओडिशा- 1 पद

सरदार (चयन ग्रेड- I)
नैवेली माइंस, तमिलनाडु- 133 पद
बरसिंगसर खान, राजस्थान- 14 पद

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
 जूनियर ओवरमैन ट्रेनी, जूनियर सर्वेयर ट्रेनी और सरदार समेत सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा
जूनियर ओवरमैन ट्रेनी, जूनियर सर्वेयर ट्रेनी और सरदार समेत सभी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है. 

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
वेतनमान और सीटीसी 
एस 1 ग्रेड - 7.80 लाख रुपये
SG 1 ग्रेड -6.55 लाख रुपये

Trending news