Government Jobs: जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 8वीं, ITI पास और गेजुएट्स कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow11482465

Government Jobs: जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 8वीं, ITI पास और गेजुएट्स कर सकेंगे आवेदन

MP Government Jobs: जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में सैनिटरी इंस्पेक्टर, जूनियर क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक कैंडिडेट्स 19 दिसंबर 2022 से एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे. यहां देखें जरूरी डिटेल्स...

Government Jobs: जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 8वीं, ITI पास और गेजुएट्स कर सकेंगे आवेदन

Jabalpur Cantonment Board Government Jobs: मध्य प्रदेश में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा और बीएससी डिग्री होल्डर्स के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका है. दरअसल, जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के जरिए सैनिटरी इंस्पेक्टर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट टीचर, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर, पंप अटेंडेंट, चौकीदार, प्यून, माली, आया और सफाई वाले के पदों को भरा जाना है. इ

न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को बेहद की आकर्षक सैलरी दी जाएगी. जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड ( Jabalpur Cantonment Board ) में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 दिसंबर 2022 से होने जा रही है. 
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 8 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सैनिटरी इंस्पेक्टर – कैंडिडेट्स के पास बीएससी की डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है. 
जूनियर क्लर्क –  कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग में पास होना जरूरी है. 
असिस्टेंट टीचर – कैंडिडेट्स ने ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड कर रखा हो. 
इलेक्ट्रीशियन/पाइप फिटर/मोटर पंप अटेंडेंट –  कैंडिडेट्स का आईटीआई और 12वीं पास होना जरूरी है. 
चौकीदार/प्यून/माली/आया/सफाईवाला – अभ्यर्थियों से 8वीं पास की योग्यता मांगी गई है. 

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. जबकि,  ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 33 साल और एससी, एसटी के लिए अधिकतम आयु 35 तय है. इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु 40, 43 और 45 साल निर्धारित है.

जानें किसे कितनी मिलेगी सैलरी
सैनिटरी इंस्पेक्टर – 28,700 से लेकर 91,300 रुपये प्रतिमाह 
जूनियर क्लर्क/असिस्टेंट टीचर/इलेक्ट्रीशियन – 25,300 से लेकर 80,500 रुपये प्रतिमाह 
पाइप फिटर एवं पंप अटेंडेंट – 19500 से 62000
चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला – 15500 से लेकर 49000 रुपये प्रतिमाह

Trending news