नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) की परीक्षा करके युवा भारतीय वायु सेना में करियर बना सकते हैं. यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी की तरफ से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती ऑफिसर्स लेवल पर होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली. वायु सेना समेत तीनों रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ करियर और सुरक्षित भविष्य प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और देश सेवा का गौरव भी मिलता है. यही वजह है कि युवाओं का सपना होता है कि वे वायुसेना में जाकर देश सेवा करें. भारतीय वायु सेना में अभ्यर्थी 12वीं और ग्रेजुएशन बाद जा सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें ये परीक्षाएं पास करनी होंगी. आइए जानते हैं...
एनडीए एग्जाम: नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) की परीक्षा करके युवा भारतीय वायु सेना में करियर बना सकते हैं. यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी की तरफ से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती ऑफिसर्स लेवल पर होती है.
चयन प्रक्रिया
एनडीए में अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्, मेंस, जीडी, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद किया जाता है. यह परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा के लिए फॉर्म दिसंबर, जबकि दूसरी परीक्षा के लिए मार्च-अप्रैल में आवेदन लिए जाते हैं.
AFCAT: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा पास करके भी युवा भारतीय वायुसेना में करियर बना सकते हैं. यह परीक्षा भी एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी-फरवरी में, जबकि दूसरी परीक्षा के लिए आवेदन नवबंर-दिसंबर में जारी किए जाते हैं.
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन के लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो ग्रेजुएशन 60 प्रतिशत अंकों के साथ कर चुके होते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाता है.
सीडीएस- कॉमन डिफेंस सर्विसेज (CDS) की परीक्षा पास करके भी युवा भारतीय वायु सेना में करियर बना सकते हैं. इसके लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन कर चुके हैं. इस परीक्षा के लिए भी आवेदन एक वर्ष में दो बार जारी किए जाते हैं.
एयरफोर्स ग्रुप X और Y: एयरफोर्स में ग्रुप X और Y की परीक्षा भी पास करके युवा करियर बना सकते हैं. ग्रुप एक्स उनके लिए आयोजित की जाती है, जो 12वीं में मैथ्स विषय के साथ पढ़ाई करते हैं, जबकि ग्रुप Y की परीक्षा उनके लिए आयोजित की जाती है, जो आर्ट्स विषय से 12वीं की परीक्षा कर चुके होते हैं.
WATCH LIVE TV