इससे पहले यह रिजल्ट अगस्त-सितंबर में जारी किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद रिजल्ट 31 जनवरी 2022 को जारी किया जाने वाला था. लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से फिर से इसे टाल दिया गया था. लेकिन माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से आज या कल में रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली. देश भर में 12 से 18 जुलाई 2021 को आयोजित हुई एयरफोर्स ग्रुप X, Y भर्ती का रिजल्ट किसी भी वक्त ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
इससे पहले यह रिजल्ट अगस्त-सितंबर में जारी किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद रिजल्ट 31 जनवरी 2022 को जारी किया जाने वाला था. लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से फिर से इसे टाल दिया गया था. लेकिन माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से आज या कल में रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
आपको बता दें कि एयरफोर्स की तरफ से ग्रुप X और Y के पदों पर हर वर्ष भर्तियां आयोजित की जाती हैं. इस भर्ती के जरिए कई पदों पर भर्तियां की जाती हैं. ये भर्तियां साल में दो बार आयोजित होती है.
एयर फोर्स ग्रुप X, Y की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को फाइनल तैनाती दी जाएगी.
WATCH LIVE TV