Sarkari Naukri: IDBI बैंक में Specialist Officer पदों के लिए भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1814470

Sarkari Naukri: IDBI बैंक में Specialist Officer पदों के लिए भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

IDBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के लिए वैकेंसी निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से पहले आवेदन कर लें. आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in, पर जाकर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IDBI बैंक में भर्तियां

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों को IDBI बैंक में काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. दरअसल IDBI बैंक में वैकेंसी (IDBI Bank Vacancy) निकली है. बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.

  1.  IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्तियां
  2. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है
  3.  idbibank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

अगर आप बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करना चाहते हैं तो 7 जनवरी से पहले आवेदन करना न भूलें. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए बैंक की अधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुल 134 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. 

पदों की संख्या 

डीजीएम (ग्रेड डी)- 11 पद
एजीएम (ग्रेड सी)- 52 पद
मैनेजर (ग्रेड बी)- 62 पद
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए)- 9 पद

यह भी पढ़ें- इस प्रदेश में निकलने वाली हैं 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां, 2021 में होगी परीक्षा

समझें चयन प्रक्रिया

किसी भी पद पर सेलेक्शन के लिए योग्यता (Qualification) और अनुभव (Experience) के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग (Screening) की जाएगी. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) या पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए बुलाया जाएगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख- 07 जनवरी 2021
ऑनलाइन शुल्क अदा करने की अंतिम तारीख- 07 जनवरी 2021

यह भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स 235 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

रजिस्ट्रेशन का आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क (Registration Fees) देना होगा. वहीं, एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आईडीबीआई (IDBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

बता दें, कोई भी कैंडिडेट सिर्फ एक पद के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन करने से पहले एलिजबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) जरूर देख लें.यह भी ध्यान रखें कि इन पदों के अंतर्गत पोस्टिंग देशभर में कहीं भी हो सकती है.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news