Indian Army Recruitment 2021: सेना में 14 हजार JCO की वैकेंसी के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1879134

Indian Army Recruitment 2021: सेना में 14 हजार JCO की वैकेंसी के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल्स

Indian Army Recruitment 2021: इंडियन आर्मी के सभी आर्म्स सर्विस में 14000 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) की भर्ती पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की सीधे जूनियर कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर 

Indian Army Recruitment 2021

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army Jobs) में नौकरी का बेहतरीन अवसर आने वाला है. इंडियन आर्मी के सभी आर्म्स सर्विस में 14000 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) की भर्ती पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की सीधे जूनियर कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी. और इसके बाद अंतिम चयन के लिए एसएसबी साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा आयोजित करेगा.

  1. भारतीय सेना में जबर्दस्त भर्तियां 
  2. 4000 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) की भर्ती
  3. जूनियर कमीशन अधिकारी (JCOs) ऑफिसर्स होते हैं 

Indian Army Recruitment 2021: डेढ़ साल का प्रशिक्षण 

दिए गए प्रस्ताव में यह कहा गया है कि चयनित उम्मीदवारों को जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में यूनिट्स में शामिल होने से पहले डेढ़ साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें सेवा, अनुभव और योग्यता के आधार पर रैंक दिया जाएगा जिसके अंतर्गत कर्नल तक के अधिकारियों के रूप में पदोन्नत किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, मई में कमांडरों के होने वाले सम्मेलन में इस प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जाएगा.
आपको बता दें कि जूनियर कमीशन अधिकारी (JCOs) ऑफिसर्स होते हैं जिन्हें प्रदर्शन और परीक्षा के आधार पर अधिकारी पदों पर पदोन्नत किया जाता है. वर्तमान में, कुछ अधिकारियों को धार्मिक शिक्षक के रूप में और कुछ तकनीकी हथियारों में इंजीनियर के रूप में नामांकित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन शुरू, जल्दी करें

Indian Army Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता

जूनियर कमीशन ऑफिसर कैटरिंग- इस पद के लिए 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट से कुकरी / होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक में एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य है.  AICTE की मान्यता अनिवार्य नहीं है.
जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक- इस विशेष सूची में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को धार्मिक संप्रदाय के अनुसार ये योग्यता होनी चाहिए. 

1. गोरखा रेजिमेंट के लिए संस्कृत में शास्त्री के साथ candidates कर्म कांड में एक साल के डिप्लोमा के साथ शास्त्री.
2) ग्रन्थी: सिख उम्मीदवार.
3) लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया): अरबी में मौलवी अलीम के साथ मुस्लिम उम्मीदवार या उर्दू में अदीब आलिम.
4) बोध भिक्षु (महायान): उम्मीदवार जिसे उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भिक्षु / बौद्ध पुजारी ठहराया गया है. मुख्य पुजारी को खंपा या लोपोन या रबजम के गेशे (पीएचडी) या मठ से उचित प्रमाण पत्र के साथ होना चाहिए.

JCO Bharti 2021: चयन प्रक्रिया 

जूनियर कमीशन अधिकारियों का चयन एसएसबी साक्षात्कार और एक मेडिकल परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news