रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर आवेदन मंगवाए हैं. रेलवे की इस नौकरी (Railway Recruitment) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2021 है. आवेदन करने के लिए rrchubli.in पर जाएं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में वैकेंसी (Railway Recruitment) निकली है. रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने दक्षिण रेलवे में प्रशिक्षुओं के रिक्त पदों पर आवेदन मंगवाए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2021 तक rrchubli.in पर विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यहां पर कुल 1004 पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिनमें से 287 पद हुबली डिवीजन के लिए, बेंगलुरु के लिए 280, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली के लिए 217, मैसूर के लिए 177 और सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर के लिए 43 पद हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता
अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड से आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma) होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग में Direct Agent के लिए 10 वीं पास करें आवेदन, जानें प्रक्रिया
तय है आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए 15 साल से लेकर 24 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. एससी/एसटी (SC/ST) उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. आयु सीमा और चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर सेलेक्शन एग्जाम या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए नॉन रिफंडेबल 100 रुपये आवेदन फीस लागू होगी. एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है. इन पदों पर भर्ती के लिए 9 जनवरी 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर अप्लाई कर सकते हैं.