इस युवक को नौकरी देने के लिए आगे आईं 200 कंपनियां, जानिए क्‍यों है इतनी डिमांड
Advertisement

इस युवक को नौकरी देने के लिए आगे आईं 200 कंपनियां, जानिए क्‍यों है इतनी डिमांड

http://अमेरिकी बाजार में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, 1175 अंक टूटा डाओ जोंसदुनियाभर में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगार बढ़ रहे हैं.

नौकरियों की घटती संख्‍या को लेकर भारत ही नहीं अमेरिका में भी लोग परेशान हैं. (फोटो ट्विटर)

नई दिल्‍ली: दुनियाभर में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगार बढ़ रहे हैं. नौकरियों की घटती संख्‍या को लेकर भारत ही नहीं अमेरिका में भी लोग परेशान हैं. लेकिन इस तंगहाली में एक नौजवान ने नौकरी पाने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला और वह इसमें सफल भी हो गया. इस नौजवान का नाम डेविड है. वह बेरोजगार वेब डवलपर है. वह सिलीकॉन वैली में नौकरी तलाशने आया था. जब कई नौकरी नहीं मिली तो वह एक व्‍यस्‍त सड़क पर प्‍लेकार्ड लेकर खड़ा हो गया.

नौकरी मांगने का एकदम अलग अंदाज
डेविड जो प्‍लेकार्ड लेकर खड़ा था उस पर लिखा था-बेघर, सफलता के लिए भूखा, कृप्या रिज्यूम ले लें.' डेविड के नौकरी मांगने के इस अलग अंदाज की तस्वीर लेकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

अंग्रेज ने उड़ाया पगड़ी का मजाक, सिख बिजनेसमैन ने उसी रंग की खरीदी 7 रॉल्स रॉयस

 

अमेरिकी बाजार में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, 1175 अंक टूटा डाओ जोंस

गूगल ने की नौकरी देने की पेशकश
हमारी सहयोगी साइट जीन्‍यूज इंग्लिश की खबर के अनुसार इसके बाद डेविड को लगभग 200 से अधिक कंपनियों से जॉब ऑफर आ चुके हैं. नामचीन कंपनी गूगल और बिटक्वाइन ने भी डेविड को जॉब ऑफर किए हैं. डेविड इंफॉरमेशन सिस्टम मैनेजमेंट में स्नातक हैं. टि्वटर पर डेविड की तक्ती वाली फोटो को 70,000 रिट्विट मिले हैं.

Trending news