MPPSC Forest Service Exams 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम के साथ ही फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: MPPSC SFS Recruitment 2022: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (SFS) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग द्वारा बताया गया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर एप्लीकेशन प्रोसेस 10 जनवरी 2022 से शुरू होगी.
9 फरवरी 2022 से शुरू होगी प्रोसेस (MPPSC SFS 2021 Application Process)
10 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली एप्लीकेशन प्रोसेस 9 फरवरी 2022 तक चलेगी. वन विभाग के पदों पर होने वाले भर्ती प्रक्रिया के तहत एग्जाम 24 अप्रैल 2022 को होंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2022 को जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- Sarkari Naukri 2022: अगले साल इन विभागों में होंगी हजारों पदों पर भर्तियां, यहां जानें योग्यता, वैकेंसी व सिलेक्शन प्रोसेस
वैकेंसी डिटेल (MPPSC 2021 SFS Recruitment)
आयोग के नोटिफिकेशन में बताया गया कि कुल 63 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इनमें इन पदों पर भर्तियां होनी हैं.
सीटों पर रिजर्वेशन कुछ इस प्रकार रहेगा
योग्यता (MPPSC SFS 2021 Eligibility)
उम्र सीमा (MPPSC SFS 2021 Age Limit)
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के पदों पर 21 से 40 साल तक की उम्र वाले अभ्यर्थियों से एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं. रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- रेलवे ग्रुप डी के 5 लाख अभ्यर्थी आज ही तक भर पाएंगे दोबारा फॉर्म, ये रहा लिंक @rrbcdg.gov.in
यह भी पढ़ेंः- Man Ki Baat: PM मोदी इस साल फिर करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'; पेरेंट्स, टीचर्स व स्टूडेंट्स इस दिन से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
WATCH LIVE TV