Sarkari Naukri 2022: 2022 में इंडियन आर्मी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई विभागों में भर्तियां की जानी हैं. यहां जानें वैकेंसी की डिटेल.
Trending Photos
नई दिल्ली: Govt Jobs 2022: भारत में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि इस साल के अंत व 2022 की शुरुआत से ही वे किन पदों के लिए भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं उन वैकेंसी और भर्तियों की जानकारी, जिनमें अभ्यर्थी दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 2022 के शुरुआती 3 महीनों में करीब 4,388 पोस्ट (4388 Vacancy) को भरा जाएगा.
ESIC में 1120 भर्तियां
ESIC (इम्प्लोइस स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) द्वारा मेडिकल ऑफिसर के 1120 पदों पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा. 31 जनवरी 2022 तक इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 35 साल तक के अभ्यर्थी 500 रुपये एप्लीकेशन फीस दे कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. सिलेक्टेड कैंडिडेट को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in के इस लिंक पर क्लिक कर भर्ती योग्यता व डिटेल देख कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
IOCL में 300 वैकेंसी
इंडियन ऑयल (IOCL) द्वारा अप्रेंटिस समेत 300 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2021 तक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत रिटन एग्जाम 9 जनवरी 2022 को होंगे.
भर्ती योग्यता व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
IARI में 641 वैकेंसी
इंडियन एग्रीकल्चर एंड रिसर्च (IARI) द्वारा टेक्निशियन के 641 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 को रात 11.55 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 30 साल के अभ्यर्थी, जो 10वीं पास हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 25 जनवरी से 5 फरवरी 2022 के दौरान एग्जाम होंगे.
भर्ती योग्यता व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी iari.res.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
SBI में 1226 पद खाली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 1226 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सिलेक्टेड कैंडिडेट को 36,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी, 1 दिसंबर 2021 तक 21 से 30 साल की उम्र के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी sbi.co.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
CISF में 249 पदों पर होंगी भर्तियां
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) द्वारा हेड कॉन्स्टेबल जीडी की 249 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा. 12वीं पास अभ्यर्थी वेबसाइट पर डिटेल देख कर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 1 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित हुए स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा.
उम्र सीमा, भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी cisf.gov.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
NIFT में 190 पद खाली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, रिटन एग्जाम के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा.
उम्र सीमा, भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी nift.ac.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
IAF में 317 पद खाली
इंडियन एयर फोर्स (IAF) द्वारा ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में 317 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2021 तक चलेगी. 250 रुपये एप्लीकेशन फीस दे कर इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी afcat.cdac.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
BSF में भी निकलीं भर्तिंयां
सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत 72 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू की गई है. 10वीं पास अभ्यर्थी 29 दिसंबर 2021 तक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर क्लिक कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल देख कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
राजस्थान SSC में होंगी 197 भर्तियां
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSC) द्वारा मोटर वाहन उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 10वीं पास अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 12 फरवरी 2021 को इन पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम होंगे.
भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
APRO के पदों पर भी होंगी भर्तियां
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Rajashthan SSC) द्वारा 9 साल बाद असिस्टेंट पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (APRO) के 76 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. 18 से 40 साल के अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
भर्ती योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल देख कर अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV