NABARD Bharti 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11353493

NABARD Bharti 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

NABARD Recruitment 2022: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) देशभर में विभिन्न राज्यों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में कुछ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल दे रहे हैं. 

NABARD  Bharti 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

NABARD Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो नाबार्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.  दरअसल, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) देशभर में विभिन्न राज्यों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में कुछ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. नाबार्ड ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थी सरकारी नौकरी का शानदार मौका हाथ से जाने न दें. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल दे रहे हैं. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत 21 राज्यों में नाबार्ड ने भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन राज्यों में कुल 173 डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा. 
वहीं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तराखंड में डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के 1-1 पद समेत कुल 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.इस तरह से कुल 177 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. 

ऑफिशियल वेबसाइट
डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर विजिट करें. यहां करियर सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन की प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है. इन पदों किए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 तक  है. 

किस कैटेगरी को देना होगा कितना आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के तौर पर अभ्यर्थियों को 450 रुपये का भुगतान  ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं. एससी, एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थियों और पूर्व-कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता 
डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले  कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री  होना चाहिए. 
वहीं, डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंग्लिश मीडियम  के साथ हिंदी सब्जेक्ट होना चाहिए. जबकि, हिंदी मीडियम में इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की  उम्र  1 सितंबर 2022 को 21 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 

वेतन 
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 32,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. 

Trending news