Railway में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जेई समेत 13 हजार पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1487153

Railway में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जेई समेत 13 हजार पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

परीक्षार्थियों के लिए इसमें शामिल होने के लिए 7 फरवरी तक फॉर्म को भर कर जमा करना होगा.

पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2019 निर्धारित की है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 13 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये नियुक्तियां जूनियर इंजीनयर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट सहित अन्य पदों पर होंगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. अप्रेंटिस और जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2019 निर्धारित है. उम्मीदवार अंतिम आवेदन 7 फरवरी तक कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से इन पदों के लिए अप्रैल-मई में परीक्षाओं का आयोजन किए जाने की संभावना है. परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों को नौकरी के बाद मूल वेतन 35 हजार रुपये प्रतिमाह से ज्यादा दिया जाएगा.

  1. 13 हजार से ज्यादा पदों पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने मंगाए आवेदन
  2. इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है
  3. 7 फरवरी 2019 है फार्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि

जानिए कैसा होगा ट्रेन T-18 का नया वर्जन

ये हैं प्रमुख तिथियां

डेट ऑफ पब्लिकेशन-    29/12/2018
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत -  2/01/2019
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -  31/01/2019
ऑफलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि -   04/02/2019 दोपहर 1 बजे तक
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि -   05/02/2019 रात 10 बजे तक
ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि -   07/02/2019 रात 11 बजकर 59 मिनट तक

यात्रियों की 'गंदी हरकत' से Railway परेशान, AC कोच में बंद होगी यह बड़ी सुविधा!

यह होगा रिक्रूटमेंट प्रोसेस
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मशन टेक्नोलॉजी), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटालॉजिकल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे की इस नौकरी में अप्लाई करने की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित स्टेप से गुजरना होगा. 

1- अभ्यर्थी को सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित टेस्ट को पास करना होगा.
2- परीक्षा के दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन से गुजरना पड़ेगा.
3- तीसरे चरण में अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा.

रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया है कि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन की तिथि और मेडिकल टेस्ट की तारीख और स्थान के संबंध सूचना अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी.

RAILWAY क्रॉसिंग पर दुर्घटना रोकने में मदद करेंगे सेना के जवान, मंत्रालय ने लिया फैसला

ध्यान देने योग्य प्रमुख बात

अभ्यर्थियों को इसमें अप्लाई करने के लिए बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. एक छोटी सी गलती पूरे फार्म को खराब कर सकती है. आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार 500 और 250 रुपये है. परीक्षार्थियों को फार्म को भरने से पहले  रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी परीक्षा संबंधी सूचना को भली प्रकार से पढ़ लेना चाहिए. एक बार पद का चयन करके रजिस्ट्रेशन होने के बाद फार्म में बदलाव का ऑप्शन अभ्यर्थी के पास नहीं होगा.

Trending news