IBPS RRB Officer Scale-1 Result 2021: IBPS ने जारी किया RRB Officer Scale-1 परीक्षा का Scorecard, इस Link से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1863929

IBPS RRB Officer Scale-1 Result 2021: IBPS ने जारी किया RRB Officer Scale-1 परीक्षा का Scorecard, इस Link से करें डाउनलोड

IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard Released: जिन उम्मीदवारों को IBPS के द्वारा जारी चयनित लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट (Score Card) किया गया है. अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 30 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और 08 फरवरी को रिजल्ट जारी किया गया था. 

IBPS RRB Officer Scale-1 scorecard

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल-1 के तहत असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती परीक्षा 2020 का स्कोरकार्ड (IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard) जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल (IBPS RRB Officer Scale-1 Main Exam 2020) हुए उम्मीदवार वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard) डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. IBPS RRB Officer Scale-1 भर्ती परीक्षा 2020 का स्कोरकार्ड जारी 
  2. यह परीक्षा 30 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी
  3. भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3800 ऑफिसर स्केल-1 के पदों पर भर्ती किया जाएगा

IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard करें डाउनलोड 

इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rrb9as1jun20/ressc1qia_mar21/login.php?appid=... पर विजिट करके अपना स्कोरकार्ड (IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard) डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आप अपना स्कोरकार्ड (IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard) देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3800 ऑफिसर स्केल-1(Assistant Manager) के पदों पर भर्ती किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Lateral Hiring: SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा करने जा रहा लिटरल हायरिंग, Bank Jobs का सुनहरा मौका! ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB Officer Scale-1 Exam में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का होगा इंटरव्यू 

गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों को IBPS के द्वारा जारी चयनित लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट (Score Card) किया गया है. अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 30 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और 08 फरवरी को रिजल्ट जारी किया गया था. 

ये भी पढ़ें- MPSC Exam 2021 Postponed: MPSC की 14 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा हुई रद्द, जानें इससे जुड़े सभी डिटेल

IBPS RRB Officer Scale-1 Scorecard ऐसे करें डाउनलोड

IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘Click here to view scores of candidates shortlisted for interview- CRP-RRBs IX Officer Scale-I’ लिखा हो.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news