Indian Air force All India Rally 2021: यूपी और एमपी सहित इन राज्यों में वायुसेना के ग्रुप X और Y पदों पर भर्ती, यहां देखें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1866697

Indian Air force All India Rally 2021: यूपी और एमपी सहित इन राज्यों में वायुसेना के ग्रुप X और Y पदों पर भर्ती, यहां देखें शेड्यूल

Indian Air force All India Rally 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन पीईटी टेस्ट, एडॉप्टबिलिटी टेस्ट-1, एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट-2 और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

 

Indian Air Force 2021 Recruitment

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन एयरफोर्स की तरफ ग्रुप X और ग्रुप Y के पदों पर भर्तियां (Indian Air Force 2021) की जा रही है. इसके लिए विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in/CASB/upcoming.html पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह भर्ती रैली टेस्ट (Indian Air force All India Rally 2021) 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. 

  1. इंडियन एयरफोर्स की तरफ ग्रुप X और ग्रुप Y के पदों पर भर्तियां की जा रही है
  2. भर्ती रैली टेस्ट 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. 
  3. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें 
  4.  

Indian Air force All India Rally 2021 के लिए इन राज्यों में आयोजित की जाएगी भर्ती रैली

1- मध्य प्रदेश के शहरों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. 
2- दिल्ली में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
3- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. 
5- झारखंड के सभी शहरों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. 
6. उत्तराखंड के भी सभी जिलों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

Indian Air force All India Rally 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता

ग्रुप X के पदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो साइंस विषय से 12वीं पास हैं. वहीं ग्रुप Y के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय से 12वीं पास हैं. अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें.

Indian Air force All India Rally 2021 के लिए आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 17 फरवरी 2000 के हिसाब से की जाएगी. अधिक जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए होगा सेलेक्शन, आज ही करें आवेदन

Indian Air force All India Rally 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन पीईटी टेस्ट, एडॉप्टबिलिटी टेस्ट-1, एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट-2 और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Indian Air force All India Rally 2021 के लिए ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

VIDEO-

Trending news