Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment 2021) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती (Uttar Pradesh Anganwadi workers) के लिए आवेदन प्रक्रिया संचालित (UP Anganwadi Recruitment 2021 Selection Process) की जा रही है. अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग रिक्त पदों की जानकारी के साथ-साथ पात्रता और अर्हता विवरण भी जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि जिन जिलों के लिए नोटिफिकेशन (UP Anganwadi Recruitment 2021 Notification) जारी हुए हैं, उनमें वाराणसी, गाजीपुर, हाथरस, आगरा और मऊ शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2021 (UP Anganwadi Recruitment 2021 Apply) के तहत विभिन्न जिलों में रिक्त पदों के लिए आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, balvikasup.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से ही शुरू हो चुकी है. और इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2021 तक अपना यूपी आंगनबाड़ी भर्ती अप्लीकेशन (UP Anganwadi Recruitment 2021 Online Apply) ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि करीब; लाखों में मिलेगी सैलरी
आवेदन की शुरुआत तिथि- 27 मार्च
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल
http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/NewRegistrationInstruction.aspx
उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी आंगनबाड़ी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment 2021) के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ये भी पढ़ें- यूपी की आगामी सभी भर्तियों के लिए आज ही करें 'One Time Registration', नहीं है कोई आयुसीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों कम से कम हाई स्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए. दोनो ही पदों के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है और इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन केंद्र के ही ग्राम सभा या वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) से किया जाना है. आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित ग्राम सभा या वार्ड के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. आपको बता दें कि इन उम्मीदवारों की अनुपस्थिति में विधवा या तलाकशुदा महिलाओं कों वरीयती दी जाएगी.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV