SSC GD Constable Exam 2021: एग्जाम से 6 दिन पहले इम्पोर्टेंट नोटिस जारी, देखें यहां
Advertisement
trendingNow11024259

SSC GD Constable Exam 2021: एग्जाम से 6 दिन पहले इम्पोर्टेंट नोटिस जारी, देखें यहां

SSC GD Constable Exam 2021 Online Mock Test: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 25,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. 

SSC GD Constable Exam 2021: एग्जाम से 6 दिन पहले इम्पोर्टेंट नोटिस जारी, देखें यहां

नई दिल्लीः SSC GD Constable Exam 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है. अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं. आयोग ने मॉक टेस्ट का लिंक वेबसाइट पर प्रोवाइड किया है, अभ्यर्थी उस पर क्लिक कर टेस्ट दे सकते हैं. 

यहां देखें मॉक टेस्ट की लिंक (SSC GD Constable Exam 2021 Mock Test)

  • अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • कैंडिडेट कॉर्नर पर जाएं.
  • वहां दिए हुए प्रैक्टिस लिंक पर क्लिक कर मॉक टेस्ट सॉल्व करें. 

16 से होगी परीक्षा (SSC GD Constable Exam Schedule)
आयोग ने एग्जाम का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित होनी है. 

यह भी पढ़ेंः- SSC: विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने बनाया नया नियम, अभ्यर्थियों को मानना होगा जरूरी

वैकेंसी डिटेल (SSC GD Constable Exam 2021 Vacancy Detail)
CAPF, NIA, SSA के जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर भर्तियां होंगी. 

  • कुल- 25,271
  • पुरुष कॉन्स्टेबल- 22,424
  • महिला कॉन्स्टेबल- 2,847
  • BSF- 7545
  • CISF- 8464
  • SSB- 3806
  • ITBP- 1431
  • AR- 3786
  • SSF- 240

सिलेक्शन प्रोसेस (SSC GD Constable Exam 2021 Selection Process)
कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी. इसे क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षण (PST) होगा. 

यह भी पढ़ेंः- क्या बदलेगी UPTET 2021 की परीक्षा की तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल

ये रहेगा पैटर्न (SSC GD Constable Exam Pattern 2021)

  • जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग- 25 प्रश्न
  • जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- 25
  • इलिमेंट्री मैथ्स- 25
  • इंग्लिश/हिंदी- 25
  • पेपर 90 मिनट का होगा. 
  • निगेटिव मार्किंग- गलत आंसर देने पर 1/4 अंक कटेंगे. 
  • पेपर 100 नंबर का रहेगा. 

यह भी पढ़ेंः- UGC NET Admit Card on @ugcnet.nta.nic.in Any Time, जानें डाउनलोड का स्टेप्स

WATCH LIVE TV

Trending news