SSC: विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने बनाया नया नियम, अभ्यर्थियों को मानना होगा जरूरी
Advertisement
trendingNow11023764

SSC: विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने बनाया नया नियम, अभ्यर्थियों को मानना होगा जरूरी

एसएससी की जो भी परीक्षा कंप्यूटर मोड टेस्ट (CBT) पर ली जाएंगी, उनमें शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एग्जिट वेरिफिकेशन करना होगा. एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जिट वेरिफिकेशन परीक्षा खत्म होने के बाद किया जाएगा. एग्जाम पूरा करने के बाद और कंप्यूटर लैब छोड़ने से पहले अभ्यर्थियों का एग्जिट वेरिफिकेशन होगा.

SSC: विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने बनाया नया नियम, अभ्यर्थियों को मानना होगा जरूरी

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसे अभ्यर्थियों को मानना जरूरी होगा. इस संबंध में आयोग ने नोटिस भी जारी कर दिया है. इस नोटिस में नए नियम को लेकर जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक अब अभ्यर्थियों का एग्जिट वेरिफिकेशन होगा.

IAS Success Story: अपराजिता ने UPSC के लिए छोड़ दी जॉब, इस तरह हासिल हुई 40वीं रैंक, जानिए कैसे तय हुआ ये सफर

क्या है एग्जिट वेरिफिकेशन
एसएससी की जो भी परीक्षा कंप्यूटर मोड टेस्ट (CBT) पर ली जाएंगी, उनमें शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एग्जिट वेरिफिकेशन करना होगा. एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जिट वेरिफिकेशन परीक्षा खत्म होने के बाद किया जाएगा. एग्जाम पूरा करने के बाद और कंप्यूटर लैब छोड़ने से पहले अभ्यर्थियों का एग्जिट वेरिफिकेशन होगा.

इस दौरान एसएससी अभ्यर्थियों की फोटोग्राफ, बायें अंगूठे के निशान के साथ कंप्यूटर मोड पर परीक्षा देने वाले सभी डाटा इकट्ठा करेगा. यह एक अनिवार्य प्रक्रिया होगी, जो ऑनलाइन एग्जाम में बैठने वाले सभी कैंडिडेट्स को पूरी करनी ही होगी. 

Apprentice Jobs: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती, अप्लाई @iocl.com

इधर, आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी जिस राज्य के हैं, वो संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news