क्या बदलेगी UPTET 2021 की परीक्षा की तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल
Advertisement

क्या बदलेगी UPTET 2021 की परीक्षा की तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) की तारीखों में बदलाव हो सकता है. 

क्या बदलेगी UPTET 2021 की परीक्षा की तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल

नई दिल्लीः UPTET Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना है. इस एग्जाम के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मांगे गए थे. इस बीच टीईटी एग्जाम आयोजित कराने को लेकर बड़ी खबर आ रही है. माना जा रहा है कि परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. क्योंकि इस परीक्षा की तारीख एक बड़े एग्जाम से क्लैश हो रही है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है. UPTET का आयोजन 28 नवंबर को होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः- CBSE 10th/12th Term-1 एडमिट कार्ड @cbse.nic.in, डाउनलोड स्टेप्स

ये रहेगा एग्जाम पैटर्न (UPTET Exam Pattern 2021)

  • एग्जाम में सभी प्रश्न इंटरनल ऑप्शनल (वस्तुनिष्ठ) रहेंगे. 
  • एक प्रश्न का उत्तर सही करने पर 1 नंबर रहेगा.
  • एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 
  • दोनों एग्जाम 2.30 घंटे के होंगे.
  • एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. 
  • Paper 1: कक्षा 1 से 5वीं तक की शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पेपर-1 के लिए अप्लाई करना होगा. 
  • Paper 2: कक्षा 6वीं से 8वीं तक की शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पेपर-2 के लिए अप्लाई करना होगा. 
  • पेपर 1 & 2: कक्षा 1 से 8वीं तक की शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दोनों पेपर के लिए अप्लाई करना होगा. 

पेपर-1 एग्जाम पैटर्न (UPTET Paper-1 Exam Patter)

  • कुल प्रश्न- 150
  • बाल विकास- 30
  • फर्स्ट लैंग्वेज, हिंदी- 30 
  • सेकंड लैंग्वेज, अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत- 30 
  • गणित- 30 
  • पर्यावरण अध्ययन- 30 

पेपर-2 एग्जाम पैटर्न (UPTET Paper-2 Exam Pattern)

  • कुल प्रश्न - 150
  • बाल विकास- 30 
  • फर्स्ट लैंग्वेज, हिंदी- 30
  • सेकंड लैंग्वेज, अंग्रेजी/संस्कृति/उर्दू- 30 
  • गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान- 60 

यह भी पढ़ेंः- SSC का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, आयोग ने लागू किया यह नियम

यह भी पढ़ेंः- IOCL Recruitment 2021: 2495 भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

WATCH LIVE TV

Trending news