UPMRC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 142 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी...
Trending Photos
UPMRC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको इस वैकेंसी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी जा रही है.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 16 पद, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)के 8 पद, असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) के 5 पद, असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) का 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 43 पदों पर भर्ती होनी है. जबकि, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 49 पदों, जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) के 17 पदों, अकाउंट असिस्टेंट के 2 और ऑफिस असिस्टेंट एचआर का 1 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. हालांकि, आवेदन बीई/बीटेक डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा. इसमें रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
सैलरी
जूनियर इंजीनियर - 33,000 से लेकर 67,300 रुपये प्रतिमाह
अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट - 25,000 से लेकर 51,000 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट मैनेजर - 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये प्रतिमाह