कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद एचडी कुमारस्वामी राज्य का नया मुख्यमंत्री बनने के लिए दावा पेश करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद एचडी कुमारस्वामी राज्य का नया मुख्यमंत्री बनने के लिए दावा पेश करेंगे. चुनाव से पहले ही जेडीएस नेता ने किंग बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं किंगमेकर नहीं बल्कि किंग बनूंगा. येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के परिवार के बारे में आप भी जानने के लिए आप उत्सुक होंगे. महज 38 सीटों के साथ सीएम की कुर्सी के लिए दावा करने वाले कुमारस्वामी का निजी जीवन भी कम रोचक नहीं है.
निखिल जून 2015 में शादी के बंधन में बंधे
एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने फिल्म प्रोड्यूसर केसीएन मोहन के बेटी स्वाथि से जून 2015 में शादी के बंधन में बंधे हैं. केसीएन मोहन एक कारोबारी और मशहूर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर थे. निखिल और स्वाथि की एक-दूसरे से मुलाकात एमबीए में पढ़ाई करने के दौरान हुई. दोस्ती से शुरू हुई मुलाकात में निखिल और स्वाथि एक-दूसरे को कब अपना दिल दे बैठे पता ही नहीं चला. दोनों ने एक-दूसरे को करीब दो साल तक डेट किया था.
निखिल की पहली फिल्म जगुआर
एचडी कुमारस्वामी और अनीता कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के अभिनेता हैं. उन्होंने पहली बार 2016 में महादेव के निर्देशन में बनी कन्नड़-तेलगु फिल्म जगुआर में अभिनय किया था. इसके बाद उन्होंने मुनीरत्ना कुरुक्षेत्र में अभिनय किया. निखिल की पत्नी स्वाथि के परिवार का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से मजबूत रिश्ता है. स्वाथि के दादा केसीएन गौड़ा ने कई मशहूर कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया. स्वाथि के पापा, चाचा और मां भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं.
कुमारस्वामी ने दो शादियां की
आपको बता दें कि 16 दिसंबर 1959 को पैदा हुए कुमारस्वामी ने दो शादियां की हैं. उनकी दूसरी शादी काफी चर्चा में रही. कुमारस्वामी ने पहली शादी 1986 में अनिता कुमारस्वामी से की थी. इस शादी से उनका बेटा निखिल गौड़ा है. कुमारस्वामी ने 2006 में कन्नड़ अभिनेत्री राधिका के साथ दूसरी शादी की थी. कुमारस्वामी और राधिका की एक बेटी भी है. कुमारस्वामी पहली पत्नी अनिता कुमारस्वामी से अलग नहीं हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों साथ में दिखाई देते हैं. चुनाव में मतदान भी उन्होंने साथ में ही किया था.