एक भी इंच नहीं बढ़ रहा घर के गार्डन में लगा ऐलोवेरा, जानें कहां हो रही गलती
Advertisement
trendingNow12140548

एक भी इंच नहीं बढ़ रहा घर के गार्डन में लगा ऐलोवेरा, जानें कहां हो रही गलती

Aloe Vera Care Tips: एलोवेरा एक औषधीय पौधा है. इसका इस्तेमाल स्किन केयर समेत कई तरह के बीमारियों से बचाव के लिए किया जाता है. ऐसे में यदि आपने भी इस पौधे को अपने घर में लगाया हुआ है, लेकिन इसकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

एक भी इंच नहीं बढ़ रहा घर के गार्डन में लगा ऐलोवेरा, जानें कहां हो रही गलती

एलोवेरा एक बहुत ही कॉमन पौधा है जो ज्यादातर घरों के गार्डन में लगा होता है. इसका सबसे बड़ा कारण है इसमें मौजूद औषधीय गुण जिसकी मदद से बाल, त्वचा समेत कई पेट से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके अलावा यह पौधा अपने आसपास की हवा को भी शुद्ध बनाता है. 

लेकिन आमतौर पर इस पौधे के साथ एक सबसे आम समस्या जो रहती है वह यह है कि यह जल्दी नहीं बढ़ता है. ऐसे में यदि इसकी देखभाल में गलती हो जाए तो यह 2-3 साल बाद भी पौधे का साइज एक इंच भी नहीं बढ़ता है. यदि आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो यहां बतायी गई गलतियों को सबसे पहले सुधार लें.

एलोवेरा के पौधे का नहीं बढ़ने के कारण

ठीक से धूप ना मिल पाना

एलोवेरा को अच्छी तरह से विकास करने के लिए लगभग 4-5 घंटे धूप की जरूरत होती है. ऐसे में यदि आपने इसके गमले को ऐसी जगह रखा हुआ है जहां तक धूप नहीं पहुंच पा रही है तो इसका साइज लंबे समय तक सा ही रह जाएगा.

ज्यादा पानी डालना

एलोवेरा कैक्टस की तरह होता है, इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में यदि आप इसमें रोज पानी डाल रहे हैं, तो इसका विकास इससे रुक सकता है. हमेशा एलोवेरा के पौधे में पानी डालने से पहले इसके आसपास की मिट्टी को उंगली से चेक करके देख लें कि यह पूरी तरह सुखा हुआ हो,

गलत साइज के गमले का चुनाव

यदि आपने एलोवेरा के पौधे को छोटे साइज के गमले में लगाया हुआ है तो यह भी एक कारण हो सकता है कि आपका पौधा सही तरह से नहीं बढ़ पा रहा हो. दरअसल इसकी जड़ों को फैलने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है. इसलिए हमेशा इसके लिए बड़े गमले ही लेना अच्छा होता है.

Trending news