फूड पैशन ने बनाया डेविड झाओ को सक्सेसफुल, रेस्टोरेंट चैन से हुए मशहूर
Advertisement
trendingNow1557772

फूड पैशन ने बनाया डेविड झाओ को सक्सेसफुल, रेस्टोरेंट चैन से हुए मशहूर

फूड इंडस्ट्री में भी कई जगह ऐसी हैं जिन्होंने अपने यूनिक फ्लेवर से लोगों का दिल जीता है और इसी वजह से वो फेमस होने में सफल रहे हैं. इसी विजन को अपनाते हुए डेविड ने भविष्य के बारे में सोचते हुए अपने पैसा का सही जगह इस्तेमाल किया है. 

डेविड झाओ (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: हर बढ़ती नई संभावनाओं ने मार्केट में नए रोजगार और रास्तों को खोल दिया है. कहा जाता है कि फूड के बिजनेस में पैसा लगाना कभी व्यर्थ नहीं जाता है. इसी बात को सही साबित करते हुए बिजनेसमैन डेविड जाओ ने अपने पैसा का सही इस्तेमाल फूड रेस्टोरेंट चबी कैटल की चैन में लगाया है. कंटेट क्रिएटर डेविड अपनी कामयाबी के चलते लगातार खबरों में छाए हुए हैं. डेविड का मकसद सिर्फ चबी कैटल में पैसे इनवेस्ट करना नहीं है. डाइनिंग इंडस्ट्री में बढ़ते नए ट्रेंड्स के चलते डेविड ने इस और कदम बढ़ाए हैं. 

फूड इंडस्ट्री में भी कई जगह ऐसी हैं जिन्होंने अपने यूनिक फ्लेवर से लोगों का दिल जीता है और इसी वजह से वो फेमस होने में सफल रहे हैं. इसी विजन को अपनाते हुए डेविड ने भविष्य के बारे में सोचते हुए अपने पैसा का सही जगह इस्तेमाल किया है. 

नुसरत जहां के रिसेप्शन में ऐसा है फूड मेन्यू, बंगाल की फेमस मिठाई का स्वाद चखेंगे मेहमान

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

GIVEAWAY We just hit 100k customers at our Philly location today. Tag a friend and the 2 of you will be entered to win a $100 meal at one of our @chubbycattle locations! We’re picking 5 winners on July 5th! ⠀ ⠀ —⠀ Story Time: ⠀ 3 Years ago, I randomly met my brother/partner at a restaurant and had no idea how this meetup will forever change our lives and the lives of our team members. 3 Years and 6 locations later, we have faced challenges that I could’ve never imagined, but it was only possible because we faced it together with a team that’s unbelievably talented and hardworking. Make sure to take those steps in your daily life no matter how little they are and how wrong they might be because you never know where these steps will take you.I can’t thank our amazing team enough for their unwavering faith in us even during the toughest times. Also, thank you to our investors, friends, loved ones, and all the foodies who have joined in on this journey. All of this wouldn’t have been possible without you . ⠀ ⠀ I can’t wait to share with you what we’re working on next. @the.x.pot will change the dining experience forever. It is coming in 100 days. See you in Vegas. Let the countdown begin.⠀ —⠀ ⠀ Winners of the giveaway will be announced on July 5th!

A post shared by David Zhao (@itsdawei) on

लास वेगास में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे चबी कैटल के बारे में बात करते हुए डेविड ने कहा कि कोई भी बिजनेस सही तकनीक के साथ मार्केट में पैर जमा सकता है. इसी फील्ड में रेस्टोरेंट भी आगे बढ़कर सामने आए हैं. बता दें कि चबी कैटल में आपको हॉट पॉट चाइनीज कुजीन का स्वाद चखने को मिलता है. इतना ही नहीं आपको यहां हेल्दी और कई स्वादिष्ट आइटम भी चखने को मिलते हैं. 

Trending news