Health Tips: दूध में घी डालकर पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे, सदियों पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा
Advertisement
trendingNow11339837

Health Tips: दूध में घी डालकर पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे, सदियों पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा

Best Health Drink: दूध में घी मिलाकर (Milk Ghee Benefits) पीना हेल्‍थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. दूध और घी में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. इसलिए अगर इन दोनों का साथ सेवन कियाा जाए तो कई फायदे होते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान भी रखना होता हैं. 

दूध और घी के फायदे

Milk with Ghee Benefits: दूध और घी का सेवन एक साथ करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं. दूध और घी कई सारे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होते हैं. लेकिन जब दूध में घी मिलाकर उसका सेवन किया जाए तो उसके लाभ दोगुने बढ़ जाते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि, घी में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और विटामिन के (Viatamin A - Viatamin K) प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जबकि दूध में विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. दूध में घी डालकर पीना सदियों पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा है.  

डाइजेशन सिस्टम (Digestive System Solutions) 

दूध में घी शरीर के अंदर पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करके पाचन शक्ति को बढ़ाता है. ये एंजाइम जटिल फूड्स को सरल खाद्य पदार्थ में तोड़ते हैं, जिससे शरीर में बेहतर पाचन होता है. 

अच्छी नींद के लिए 

घी तनाव कम करके मूड को रिफ्रेश कर देता है. जब इसे एक कप गर्म दूध में मिलाया जाता है, तो यह नसों को शांत कर देता है जिससे इसका सेवन करने वाले शख्‍स को नींद अच्‍छी आती है. 

जोड़ों का दर्द 

अगर आपको जोड़ों के दर्द की समस्या है तो आपको नियमित तौर पर दूध में घी डालकर पीना चाहिए. दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और घी में विटामिन के2 की मात्रा अच्‍छी खासी होती है.  ये विटामिन हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप दूध में घी डालकर पीते हैं तो आपको जोड़ों के दर्द में लाभ मिल सकता है.

स्किन का ग्‍लो  (Skin Glow)

घी और दूध दोनों ही नेचुरल मॉइस्चराइजर होते हैं, इसके अलावा घी स्‍किन को अंदर से बाहर तक सुधारता है. हर शाम दूध और घी पीने से त्वचा का ग्‍लो बढ़ता है. 

मेटाबॉलिज्म (Metabolism)

रात को सोते समय दूध में घी मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. इससे आपको शरीर का वजन कम करने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा दूध और घी को मिलाकर पीने से कब्ज भी दूर होती है और इम्यूनिटी बेहतर होती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news