Health Tips For Diabetes Patient: डायबिटीज (Diabetes) की वजह से आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं डायबिटीज के मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ लिवर (liver) से जुड़ी गंभीर परेशानियों का भी खतरा रहता है.ऐसे में आपको अपना खास ध्यान रखना चाहिए.
Trending Photos
Health Tips For Diabetes Patient: असंतुलित खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों में डायबिटीज (Diabetes) की समस्या तेजी से बढ़ रही है.बता दें जब शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है तो डायबिटीज (Diabetes) हो जाती है. डायबिटीज की वजह से आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं डायबिटीज के मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ लिवर (liver) से जुड़ी गंभीर परेशानियों का भी खतरा रहता है.इसलिए डायबिटीज के मरीजों को लिवर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी सावधानियां को ध्यान में रखना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप अपने लिवर का ख्याल रख सकते हैं. चलिए जानते हैं.
यह भी पढे़ं: Health Care Tips: गठिया के रोगी को नहीं खाने चाहिए ये फूड्स, हो सकती है दिक्कत
डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों में लिवर से जुड़ी समस्या होने पर शुरूआती समय में कुछ लक्षण जरूर दिखाई देते हैं. वहीं लिवर (liver) के खराबी के लक्षण अगर सही समय पर पहचान लिए जाएं तो इससे आगे गंभीर परेशानी होने से बच सकते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि डायबिटीज के मरीज में लिवर की खराबी होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
1- पाचन में गड़बड़ी
2-पेट और लिवर में गंभीर दर्द
3-लिवर में सूजन की समस्या
4-स्किन और आंखों का पीलापन
5-अचानक वजन कम होना
6- हर समय थकान महसूस करना
यह भी पढे़ं: Flaxseed Raita: गर्मियों में अलसी का रायता सेहत के लिए है फायदेमंद, जरूर करें इसका सेवन
डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी में खानपान और लाइफस्टाइल (Lifestyle) का सबसे बड़ा असर पड़ता है. इतना ही नहीं डायबिटीज (Diabetes) के दौरान खानपान से जुड़ी लापरवाही बरतने से आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती है. इसलिए इस बीमारी में आपको अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान में आप इन तरीकों को अपनाकर लिवर को डैमेज होने से बचा सकते हो.
1-डायबिटीज के मरीज लिवर की समस्या से बचने के लिए समस-समय पर ब्लड शुगर की जांच जरूर कराएं.
2-शराब के सेवन न करें.
3-शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कंट्रोर में रखे.
4-वजन बढ़ने न दें.
5-हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें.
6-स्मोकिंग करने से बचें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)