Shatoot Benefits: शहतूत गर्मियों के मौसम में पाया जाने वाला फल है जो स्वाद में खट्टा मीठा होता हैं. इसका सेवन करने से शरीर को कई सारे फायदे होते है. वहीं अगर महिलाएं इसका सेवन करतीं हैं तो उनकी की समस्या दूर हो सकती हैं.
Trending Photos
Benefits Of Mulberry: शहतूत गर्मियों के मौसम में पाया जाने वाला फल है जो स्वाद में खट्टा मीठा होता हैं , आपको बता दे इसका सेवन करने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं. सबसे पहले शहतूत की खेती चीन में हुई थी लेकिन अब दुनिया भर में इसकी खेती होती है. ये कई रंगों में पाया जाता है जैसे काला , नीला या लाल. शहतूत सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होता बल्कि बेहद पौष्टिक भी होता है इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन , पोटेशियम (potassium), आयरन , कैल्शियम आदि पाए जाते है जो शरीर के लिए लाभकारी है. लेकिन यह फल महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शहतूत (Mulberry) खाने से महिलाओं (women) को क्या फायदा होता है.
यह भी पढ़ें:Diabetes: डायबिटीज के मरीजों में बढ़ता है लिवर डैमेज का खतरा, इस तरह रखें खयाल
आयरन से भरपूर
अक्सर महिलाओं में आयरन की कमी होती है.ऐसे में उन्हें एनेमिया(anemia) की शिकायत रहती है, ज्यादातर ये समस्या उन्हे प्रेगनेंसी के दौरान या उसके बाद होती है ऐसे में शहतूत का सेवन करना लाभकारी रहेगा क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है साथ ही में इसमें विटामिन भी पाया जाता है जो एनीमिया को कम करता है.
यह भी पढ़ें: Health Care Tips: गठिया के रोगी को नहीं खाने चाहिए ये फूड्स, हो सकती है दिक्कत
हड्डीयों के लिए कारगर
महिलाओं में 30 की उम्र के बाद कैल्शियम (calcium) की कमी हो जाती है ऐसे में शहतूत फायदेमंद होता है ये हड्डियो और जोड़ों के दर्द को दूर करने में मदद करता है. ये कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन का अच्छा सोर्स है जो हड्डियों और मांसपेशियों की दर्द को ठीक करता है और काफी कारगर होता है.
वजन घटाने (weight loss) में कारगर
काफी महिलाएं अपने वजन को लेकर कॉन्शियस रहती है ऐसे में वे अपने हेल्थ को लेकर है कुछ न कुछ करती रहतीं हैं जैसे एक्सरसाइज करना , डाइटिंग(dieting) करना आदि जिससे उनका वेट लॉस हो पाए. ऐसे में शहतूत काफी फायदेमंद रहता है ये वजन कम करने में बेहद कारगर है. इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होती है जिससे वजन कम होता हैं और यही फाइबर होने की वजह से इसके सेवन के बाद लंबे समय तक भूख के लिए क्रेविंग नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)