Pain In The Jaw: कई लोगों को सुबह उठकर जबड़ें में तेज दर्द होने की शिकायत होती है. जबड़े दर्द होना बहुत ही खतरनाक होता है. जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Trending Photos
Jaw Pain In Morning: खानपान हमारी बॉडी पर बहुत असर डालता है. जी हां हम जो भी खाते हैं उसाक सीधा असर हमारे दांतों पर पड़ता है. वहीं कई लोगों को सुबह उठकर जबड़ें में तेज दर्द होने की शिकायत होती है. जबड़े दर्द होना बहुत ही खतरनाक होता है. जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे की वजह खराब खानपान भी हो सकता है. लेकिन अगर आपको दर्द का सही का कारण नहीं पता है है तो आपको इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बता दें बॉडी को हेल्दी रखने में हमारे मुंह और जबड़ों का बहुत अधिक योगदान होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि हमारे दांत ठीक नहीं तो हम खाना भी ठीक से नहीं खा पाते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि सुबह के समय में जबड़े में दर्द होने की क्या वजह हो सकती है?
सुबह के समय जबड़े में इन कारणों से होता है दर्द-
टूथ कैविटी (tooth cavity)-
जबड़ों में दर्द की एक बड़ी वजह टूथ कैविटी भी हो सकती है.ऐसा इसलिए क्योंकि दांतों को कैविटी से बहुत नुकसान होता है. वहीं यह समस्या मुंह में खराब बैक्टीरिया के जमने से होती है.वहीं ज्यादा मीठा खाने से दांतों की ठीक से सफाई न करने की वजह से कैविटी की समस्या होती है. इस समस्या से बचने के लिए कम से कम दो बार दांतो की सफाई जरूर करें.
दांत पीसना (grinding teeth)-
कई लोगों को नींद में या फिर जागते हुए दांत पीसने की आदत होती है. लगातार दांतों को पीसने से जबड़ें में दबाव पड़ता है और इससे दर्द होने लगता है.ऐसा होने पर इस समस्या को नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर को दिखाएं.
मसूड़े (gums) की समस्या-
मसूड़ों की बीमारी के कारण भी जबड़े में दर्द हो सकता है. इसकी वजह से मसूड़ें में सूजन आ सकती है और यदि यह समस्या कई दिनों तक रही तो यह आगे चलकर आपकी हड्डियों को भी प्रभावित कर सकता है.
साइनस (sinus) की सूजन-
आपके जबड़े की हड्डी के पास और आपके ऊपरी दांतों की जड़ें कई साइनस होती हैं. ये सर्दियों में ये साइनस तर द्रव से भर जाते हैं जिसके कारण भी जबड़ों पर दबाव पड़ने लगता है और तेज दर्द महसूस होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं