Holi 2021: होली पर अपने दोस्त-रिश्तेदारों को भेजने के लिए शानदार मैसेज, जरूर करना चाहेंगे शेयर
Advertisement
trendingNow1870877

Holi 2021: होली पर अपने दोस्त-रिश्तेदारों को भेजने के लिए शानदार मैसेज, जरूर करना चाहेंगे शेयर

होली (Holi) के मौके पर जब आप अपने घरों से दूर रहते हैं तो उन्हें मैसेज के जरिए मन की बात कहना चाहते हैं, इस दौरान संदेश व वाट्सऐप मैसेज से आप उनके साथ खुशियां बांटते हैं.

Holi 2021: होली पर अपने दोस्त-रिश्तेदारों को भेजने के लिए शानदार मैसेज, जरूर करना चाहेंगे शेयर

नई दिल्ली: होली (Holi) का त्योहार कुछ ऐसा होता है, जब आपने अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ खुशी बांटना चाहते हैं. कई बार इनसे दूर होने पर मैसेज के जरिए उन्हें बधाई संदेश देते हैं. कुछ ऐसे ही शानदार और अपनों के दिलों को छू लेने वाले मैसेज हम आपके लिए लाए हैं. इस बार होली महीने के अंत में 29 मार्च को है. होली के मौके पर जब आप अपने घरों से दूर रहते हैं तो उन्हें मैसेज के जरिए मन की बात कहना चाहते हैं, इस दौरान संदेश व वाट्सऐप मैसेज से आप उनके साथ खुशियां बांटते हैं.

  1. 29 मार्च को है होली
  2. मैसेज के जरिए उन्हें दें बधाई संदेश
  3. इस साल होली पर कई विशेष योग

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार

ये रंगों का त्योहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है, हैप्पी होली

रंगों का त्योहार है होली
थोड़ी ख़ुशी मना लेना
हम थोडा दूर हैं आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना

एक दूसरे को जम के रंग लगाओ
नाचो गाओ, ठुमके लगाओ
हंसो और हंसाओ, ख़ुशी मनाओ
मिठाई खाओ और खिलाओ

यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है

इस साल होली पर कई विशेष योग (Special Yoga) बन रहे हैं जिससे होली के त्योहार का महत्व और बढ़ गया है. इस साल होली के दिन ध्रुव योग (Dhruv Yoga) का निर्माण हो रहा है और इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा.  इसके अलावा दो सबसे बड़े और अहम ग्रह शनि और गुरु, होली के दिन मकर राशि में विराजमान होंगे तो वहीं शुक्र और सूर्य ये दोनों ही मीन राशि में रहेंगे. मंगल और राहु वृषभ राशि में, बुध कुंभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान होगा. ग्रहों की ऐसी स्थिति के चलते ही इसे ध्रुव योग कहा जाता है. इस बार होली सर्वार्थसिद्धि योग में मनेगी और इसके साथ ही होली पर अमृतसिद्धि योग (Amritsiddhi Yoga) भी रहेगा.

होलिका दहन इस बार 28 मार्च को है और इस दौरान भद्रा का साया (Bhadra) नहीं होगा. पंचांग की मानें तो भद्रा पूंछ 28 मार्च को सुबह 10:13 से 11:16 बजे तक है और भद्रा मुख 28 मार्च की सुबह 11:16 बजे से 1 बजे तक रहेगा. चूंकि भद्रा दोपहर में समाप्त हो जाएगी, इसलिए शाम को होलिका दहन बिना भद्रा के पूर्ण होगा.
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 28 मार्च 2021 को सुबह 03:27 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 29 मार्च 2021 को रात 12:17 बजे
होलिका दहन का मुहूर्त- 28 मार्च को शाम में 06:37 बजे से रात में 08:56 बजे तक
अवधि- 2 घंटे 20 मिनट

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Trending news