Ayurvedic Tips for Insect Bites: बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े काट लें तो खुजली-जलन से बुरा हाल हो जाता है. आज हम आपको इससे राहत के 4 उपाय बताते हैं.
Trending Photos
What to do for Insect Bites: बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़ों के काटने की घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. इसके चलते शरीर के काटे हुए स्थान पर सूजन आ जाती है. ये छोटे कीट-पतंगे आपके बाथरूम, टॉयलेट, कमरे, ऑफिस या कहीं भी हो सकते हैं. उनके काटने की वजह से शरीर पर जलन, खुजली, सूजन या रैशेज की समस्या हो जाती है. मानसून सीजन में इस समस्या से शायद हो कोई बच पाता है. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत झेल रहे हैं तो आज हम आपको इससे निपटने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
बारिश में कीड़े मकोड़े काट ले तो क्या करें (How to Prevent Insect Bites)
खुजली वाली जगह पर लगा लें बर्फ
अगर आपको नहाते हुए या टॉयलेट- बाथरूम में जाने पर कीट-पतंगा काट (Ayurvedic Tips for Insect Bites) ले तो आप उस जगह पर बर्फ के टुकड़ा मसल लें. इस उपाय से काटे हुए स्थान पर खुजली और जलन शांत हो जाती है. साथ ही वह जहर को खून में मिलने से भी रोकता है.
नींबू से घिसने से दर्द में राहत
कीड़े- मकोड़ों के काटने (Home Remedies for Insect Bites) पर आप खुजली वाली जगह पर नींबू भी घिस सकते हैं. असल में नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो एंटी- इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल का काम करते हैं. इसकी वजह से यह खुजली और जलन दोनों में राहत पहुंचाता है और स्किन भी पहले की तरह नॉर्मल हो जाती है.
स्किन लाल होने पर रगड़ लें प्याज
कीड़ों के काटने (Ayurvedic Tips for Insect Bites) पर स्किन कई जगह से लाल हो जाती है. ऐसे में आप वहां पर प्याज को रगड़ लें. ऐसा करने से प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड कीड़े के डंक के असर को कम कर देता है. जिससे खुजली और जलन दोनों फायदा पहुंचता है. मकड़ी के काटने पर भी आप ये उपाय कर सकते हैं.
चाकू या चाबी से रगड़ लें स्किन
जब भी कोई कीड़ा-मकोड़ा काटते (Home Remedies for Insect Bites) हैं तो वे अपना डंक स्किन में छोड़ देते हैं या फिर शरीर में जहरीला पदार्थ फैला देते हैं, जिससे वहां पर तेज खुजली, जलन और सूजन हो जाती है. इससे बचने के लिए आप उस जगह को चाबी, चाकू या लोहे की किसी चीज से रगड़ सकते हैं. ऐसा करने से सूजन कम हो जाती है और इंफेक्शन रुक जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)