घर में आ गई है छिपकली डरे नहीं, इन आसान तरीकों से तुरंत भाग जाएगी
Advertisement
trendingNow11029040

घर में आ गई है छिपकली डरे नहीं, इन आसान तरीकों से तुरंत भाग जाएगी

Get Rid of Lizards: अक्सर घरों की दीवारों पर छिपकली (Lizards) आ जाती हैं. इन्हें भगाना हर किसी के लिए मुश्किल टास्क होता है. आज हम आपको कुछ सिंपल हैक्स बता रहे हैं जिससे आसानी से छिपकली भाग जाएगी.

इस तरह तुरंत छिपकली भागेगी घर से (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : Simple Hacks to remove Lizards: घर में मक्‍खी-मच्छर, कॉक्रोच और छिपकली को भगाना किसी के लिए भी बहुत बड़ा चैलेंज हो सकता हैं. कई लोगों को कॉक्रोच और छिपकली से डर भी लगता है. ऐसे में सवाल से उठता है कि आखिर इन्हें घर से कैसे भगाया जाए. ऐसी स्थिति में हम आपके लिए कुछ सिपंल ट्रिक्स लेकर आएं हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से छिपकलियों को नेचुरल तरीके से अपने घर से भगा सकते हैं. आइए जानें, छिपकलियों से छुटकारा पाने के कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में.

  1. काली मिर्च स्प्रे तुरंत भगाएगा छिपकलियों को
  2. अंडे के छिलकों में तीखी गंध होती है
  3. प्याज में मौजूद सल्फर एक तीखी गंध देता है

काली मिर्च स्प्रे

काली मिर्च के पाउडर को पानी में घोलकर उसे घर में उन जगहों पर चारों ओर स्प्रे करें जहां भी आपको छिपकली दिखाई दे. छिपकली को काली मिर्च से एलर्जी और जलन होती है, इस कारण वो दूर भागेंगी.

ये भी पढ़ें :- जब ब्रेस्टफीडिंग करवाते समय निकलने लगा 'मिल्कशेक'! सामने आई ये वजह

ठंडा पानी

छिपकलियां गर्मी या गर्म जगहों पर रहना पसंद करती हैं. ऐसे में आप ठंडे बर्फ का पानी से छिपकली पर छींटे मारें, इससे उनकी स्पीड धीमी हो जाएगी और उसे पकड़कर बाहर फेंकने में आसानी होगी. 

मोर पंख

ऐसा माना जाता है कि छिपकलियों को मोर से बहुत डर लगता है. ऐसे में ये जहां भी होते हैं आसपास छिपकलियां नहीं आती. आप घर के कोनों और दीवारों पर मोर पंख लगा सकते हैं.

नेप्थलीन या फिनाइल की गोलियां

नेप्थलीन या फिनाइल की गोलियां रखने से भी छिपकली भाग जाती है. आप अपने घर के कोनों में जहां भी आपको लगता है कि छिपकली आ सकती है, आप वहां गोलियों को रख दें. नेप्थलीन या फिनाइल की गोलियां आप फॉयल पेपर में भी बांधकर रख सकते हैं. इसकी तेज गंध से कीट और छिपकलियां दूर भागती हैं.

ये भी पढ़ें :- स्ट्रोक के खतरे से बचना है, खाएं ऐसी खास किस्‍म की सब्जियां, स्‍टडी का दावा

अंडे के छिलके

अंडे के छिलकों में तीखी गंध होती है जो छिपकलियों को घर से बाहर भगाने में मदद करती है. अंडे के छिलकों से उनमें डर पैदा होता है.

प्याज

प्याज में मौजूद सल्फर एक तीखी गंध देता है जिसे छिपकली बर्दाश्त नहीं कर सकती. आप कुछ स्लाइस काट कर घर के आसपास रख सकते हैं या प्याज के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं.

लहसुन

लहसुन की कलियों को घर के आसपास और कोनों में रखने से तेज गंध आती है जो छिपकलियों को घर अंदर आने से रोकने में मदद करेगी. आप लहसुन के रस को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- किसी मैजिक से कम नहीं पीनट बटर! डायबिटीज से लेकर वजन सब होगा कंट्रोल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news