Mahashivratri 2023 Special: भगवान भोले नाथ को लगाएं टेस्टी चाय ठंडाई का भोग, ये रही झटपट रेसिपी
Advertisement
trendingNow11566559

Mahashivratri 2023 Special: भगवान भोले नाथ को लगाएं टेस्टी चाय ठंडाई का भोग, ये रही झटपट रेसिपी

Cooking Tips: आज हम आपके लिए चाय ठंडाई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. चाय ठंडाई को बादाम, सौंफ, खसखस और केसर आदि हेल्दी चीजों की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए चाय ठंडाई को पीकर आप पूरे दिन एनर्जी से भरा महसूस करेंगे.

 

Mahashivratri 2023 Special: भगवान भोले नाथ को लगाएं टेस्टी चाय ठंडाई का भोग, ये रही झटपट रेसिपी

How To Make Chai Thandai: कुछ ही दिनों में महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाने वाली है. इस दिन शिव भक्त पूरे भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हैं और उपवास ग्रहण करते है. इस दिन भक्त जन पूरे दिन फलाहार ग्रहण करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए चाय ठंडाई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.

आमतौर पर गर्मागर्म चाय को लोग खूब शौक से पीते हैं. लेकिन चाय ठंडाई का स्वाद भी आपको खूब पसंद आएगा. चाय ठंडाई को बादाम, सौंफ, खसखस और केसर आदि हेल्दी चीजों की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए चाय ठंडाई को पीकर आप पूरे दिन एनर्जी से भरा महसूस करेंगे, तो चलिए जानते हैं (How To Make Chai Thandai) चाय ठंडाई बनाने की विधि...

चाय ठंडाई बनाने की आवश्यक सामग्री-

सफेद मिर्च 7 पिसी हुई
टी बैग 1 
बादाम 1/4 कप दरदरे पिसे हुए 
खसखस 2 बड़े चम्मच 
सौंफ 1 छोटा चम्मच दरदरी कुटी हुई
इलायची 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई 
चीनी 1 बड़ा चम्मच 
केसर चुटकी भर 

चाय ठंडाई कैसे बनाएं? (How To Make Chai Thandai) 

चाय ठंडाई बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें.
फिर आप इसमें टी बैग या खुली चाय पत्ती डालकर गर्म करें.
इसके बाद आप इसमें बादाम, खसखस, सौंफ, चीनी और इलायची डालें.
फिर आप इसको अच्छे से मिलाकर कुछ मिनट तक पकाएं.
इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार काली मिर्च डालकर मिलाएं.
फिर आप गैस को बंद करके इसको थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.  
इसके बाद आप इसको फ्रिज में करीब 30-40 मिनट रखकर ठंडा करें.
फिर आप एक कांच के गिलास में पहले बर्फ डालएं और फिर चाय को छानकर डाल दें.
अब आपकी चाय ठंडाई बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इसको केसर से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news