Products that can be Used For Long: हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी चीजों की लिस्ट जिनको आप एक्सपाइरी डेट के बाद भी यूज कर सकते हैं.
Trending Photos
No Expiry Date Products: आप कभी मॉल गए होंगे और आपने बहुत सारी चीजें खरीद ली होंगी. उसके बाद आपने काफी चीजें इस्तेमाल की होंगी और कुछ चीजें एक्सपायर हो गई होंगी. ऐसी चीजों को यूज करना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें आप आराम से एक्सपायर होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजें लेकर आए हैं, जिन्हें आप एक्सपाइरी डेट खत्म होने के बाद भी यूज सकते हैं. आइए लिस्ट की ओर बढ़ते हैं.
सिरका
सिरके का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है. ये आचार में भी डाला जाता है ताकि वो लंबे समय तक चले. इसके अलावा, सिरके वाली प्याज खाने में बहुत स्वाद देती है. विनेगर को एक्सपाइरी डेट खत्म होने के बाद भी यूज कर सकते हैं.
चीनी
चीनी का इस्तेमाल भी लंबे समय तक किया जा सकता है. कई बार आपको चीनी के पैकेट पर भी 2 साल तक की एक्सपाइरी डेट लिखी मिल जाएगी. लेकिन अगर इसे सही से किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर किया जाए तो ये सालों चलती है.
शहद
सही से स्टोर किया गया शहद सालों तक खराब नहीं होता है. इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें. शहद में कम अम्लीय पीएच होता है, जिससे इसमें बैक्टीरिया पैदा नहीं होते हैं. पुराना शहद जम जाता है, पर फिर इसका यूज किया जा सकता है.
पास्ता
अगर पास्ता को सही से किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर किया जाए तो ये सालों तक चलता है. हां, बस ये ध्यान रखें कि पास्ता में कीड़े न लगने पाए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर