अगर हसबैंड और वाइफ का नेचर अलग है, तो कम्पेटिबिलिटी के लिए करें ये 5 उपाय, नहीं होगा झगड़ा
Advertisement
trendingNow12459922

अगर हसबैंड और वाइफ का नेचर अलग है, तो कम्पेटिबिलिटी के लिए करें ये 5 उपाय, नहीं होगा झगड़ा

पति और पत्नी का स्वभाव अलग-अलग होना बेहद आम बात है, लेकिन इसके बावजूद दोनों जिंदगीभर एक दूसरे का साथ निभा सकते हैं, इसके लिए सही सोच और अप्रोच जरूरी है. 

अगर हसबैंड और वाइफ का नेचर अलग है, तो कम्पेटिबिलिटी के लिए करें ये 5 उपाय, नहीं होगा झगड़ा

Husband Wife Compatibility: हम अपने आसपास या खुद के घर में ये देखते हैं कि हस्बैंड और वाइफ के नेचर में जमीन आसामान का अंतर होता है. किसी को मीठा खाना पसंद है, तो दूसरे को नकमीन, किसी को गर्मी का मौसम अच्छा लगता है तो दूसरे को विंटर सीजन, कोई पहाड़ों में घूमना चाहता है तो दूसरा समंदर की लहरों का लुत्फ उठाना चाहता है. ऐसी लिस्ट कभी खत्म नहीं होती, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे जरूरी है कि सोच अलग होने के बावजूद एक छत के नीचे साथ रहना. आइए जानते हैं कि डिफरेंस ऑफ थॉट के बावजूद मियां-बीवी कैसे कंपैटिबिलिटी को बेहतर बना सकते हैं.

पति-पत्नी के बीच झगड़ा रोकने के आसान उपाय

1. पॉजिटिव कम्यूनिकेशन

आप दोनों के बीच सोच का फर्क भले ही कितना भी ज्यादा क्यों न हो हस्बैंड और वाइफ के बीच पॉजिटिव कम्यूनिकेशन होना जरूरी है. बिना किसी आलोचना के अपने विचार और इमोशन को शेयर करें।

2. दूसरे की बात सुनना सीखें

सिर्फ अपनी बात रखने के बजाय, अपने जीवनसाथी को ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें कि वो क्या महसूस कर रहे हैं, तभी आप किसी मसले पर सही फैसला ले पाएंगे. 

3. समझौते की भावना रखें

हर रिश्ते में दो लोगों को कभी-कभी समझौता करना पड़ता है. दोनों की ख्वाहिशें और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीच का रास्ता अपनाएं. छोटे-मोटे मतभेदों को अनदेखा करने की आदत डालें, क्योंकि इससे बड़ा मसला रुक सकता है.

 

4. क्वालिटी टाइम बिताएं

अलग-अलग नेचर होने के बावजूद, एक-दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताना जरूरी है. ऐसी एक्टिविटीज करें जिन्हें दोनों मिलकर एन्जॉय कर सकें, जैसे कि ट्रैवलिंग, मूवी देखना या साथ कुकिंग करना. महीने में एक बार डेट नाइट प्लान करें ताकि आप अपनी बॉन्डिंग को और मजबूत कर सकें.

 

5. एक-दूसरे के हॉबी को सपोर्ट करें 

भले ही आपके और आपके लाइफ पार्टनर की हॉबी या शौक अलग हों, लेकिन उन्हें सपोर्ट करना और समझने की कोशिश करना बेहद जरूरी है. अगर पसंद न भी हो तो भी कभी-कभी उनके शौक में हिस्सा लें या उनका साथ दें, इससे आप दोनों को करीब आने का मौका मिलेगा.

Trending news