ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस मास्क, निखर जाएगा चेहरा
Advertisement
trendingNow12523984

ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस मास्क, निखर जाएगा चेहरा

Skin care tips: अगर प्रदूषण, स्ट्रेस और बिजी लाइफस्टाइल के कारण स्किन की देखभाल नहीं हो पा रही है. तो आज ही ट्राई ये घरेलू फेस मास्क और पाएं चमकता हुआ चेहरा.

ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस मास्क, निखर जाएगा चेहरा

Face masks for glowing and soft skin: लैपटॉप स्क्रीन के सामने बिताए गए घंटे आपकी स्किन पर बहुत बुरा असर डाल रही हैं. हम सभी ने अपनी अच्छी नींद को बर्बाद कर दिया है, लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों से सैलून जैसी चमक पा सकते हैं? ये डीआईवी नाइट टाइम फेशियल मास्क न सिर्फ आपको एक सुंदर और नेचुरल दिखने वाली ग्लोइंग स्किन देगा.  बल्कि ये आपको सैलून और मेडिकल स्टोर के ट्रीटमेंट पर पैसे बचाने में भी मदद करेंगे सोने से पहले इन फेस मास्क को लगाए और स्मूथ, सॉफ्ट स्किन के साथ जागें.

1. ग्रीन टी और पोटैटो मास्क 

ग्रीन टी अपने हेल्दी बेनिफिट्स के अलावा स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते है. ये  त्वचा पर ऑयल प्रोडक्शन को कम करने में मदद करते है. एक ग्रीन टी बैग लें और इसे उबलते पानी में डालकर इस मास्क के लिए अच्छी तरह से उबली हुई चाय बना लें. फिर आलू के रस के साथ मिलाने से पहले इसे थोड़ा ठंडा होने दें और कॉटन पैड या बॉल से इसे अपनी स्किन पर अच्छी तरह से  लगाएं और अगली सुबह इसे धो लें.

2. नींबू और दूध क्रीम फेस मास्क 
एक बाउल में एक चम्मच मिल्क क्रीम और एक-चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिक्सचर को अपनी स्किन पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें. सुबह इसे गुनगुने पानी से धो लें. क्रीम में भरपूर फैटी एसिड आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेंगे, जबकि नींबू की ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को टोन करने और निशानों को खत्म करने में मदद करेंगी.
 
3. हल्दी और दूध का फेस मास्क 
कच्चा दूध एक बेहतरीन एंटी-टैनर है. ये घर पर सन टैन के इलाज के लिए एक बेस्ट नेचुरल रेमेडी है. दूसरी ओर, हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं.  जो त्वचा को गोरा करने में मददगार साबित होती है.  एक बाउल में हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं.  फिर इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्छे से लगाएं.  रात भर लगा रहने दें, और अगली सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए इसे हफ्ते में 3-4 बार रिपीट करें.

4. टोमेटो मास्क 
टमाटर नैचुरली ही ग्लोइंग स्किन देने में मददगार साबित होता है.  ये फेस मास्क हमारी त्वचा की देखभाल के लिए जरूरी है. एक कटोरी में एक मीडियम साइज का टमाटर और थोड़ा कच्चा दूध डालें आप टोमैटो को काट कर दूध में डुबो सकते हैं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं या आप दूध और टमाटर को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं. रोज रात में इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और सूखने दें. अगली सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news