Weight Loss Exercise: घर पर रहकर भी घटाएं वजन, अपनाएं ये शानदार वर्कआउट
Advertisement
trendingNow12308119

Weight Loss Exercise: घर पर रहकर भी घटाएं वजन, अपनाएं ये शानदार वर्कआउट

चिलचिलाती गर्मी में घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. ऐसे मौसम में जिम जाना तो दूर की कौड़ी लगता है, लेकिन वजन घटाने का लक्ष्य भी तो पूरा करना है ना? घबराने की जरूरत नहीं.

Weight Loss Exercise: घर पर रहकर भी घटाएं वजन, अपनाएं ये शानदार वर्कआउट

चिलचिलाती गर्मी और कसरत! सुनते ही ख्याल आता है पसीने से तरबतर हो जाना और एसी वाले जिम का मजा! लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि आप घर पर ही रहकर, एसी की ठंडक में नहीं बल्कि पसीना बहाते हुए भी, अपना वजन कम कर सकते हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना!

तेज गर्मी के ये दिन भले ही बाहर व्यायाम करने का मन न लगाते हों, लेकिन वेट लॉस का लक्ष्य तो पीछे नहीं छूट सकता ना? तो फिर पढ़िए, गर्मी को मात देने वाली और वजन घटाने में कारगर, कुछ बेहतरीन इनडोर वर्कआउट्स के बारे में.

इनडोर वर्कआउट के फायदे
* गर्मी से बचाव: बाहर की तेज धूप और गर्मी से बचाव.
* सुविधा: अपने समय के अनुसार व्यायाम करने की सुविधा.
* कोई खर्च नहीं: जिम जाने या किसी उपकरण की जरूरत नहीं.
* आसान: सभी उम्र के लोग आसानी से ये व्यायाम कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं उन बेहतरीन इनडोर वर्कआउट रूटीन के बारे में जिन्हें आप घर पर रहकर कर सकते हैं:

1. बॉडी वेट वर्कआउट
बॉडी वेट वर्कआउट का मतलब है कि अपने शरीर के भार का उपयोग करके व्यायाम करना. इसमें पुश-अप्स, स्क्वैट्स, लंजेस, प्लैंक, जंपिंग जैक्स, क्रंचेस जैसे व्यायाम शामिल होते हैं. ये व्यायाम पूरे शरीर को मजबूत बनाने और कैलोरी बर्न करने में काफी मददगार होते हैं.

2. हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT)
HIIT वर्कआउट में कम समय में ज्यादा कैलोरी बर्न करने का तरीका है. इसमें छोटे, तीव्र व्यायामों के बाद छोटे आराम शामिल होते हैं. ये वर्कआउट फैट बर्न करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में काफी कारगर होते हैं. आप जंपिंग स्क्वैट्स, बर्पीज, हाई नीज, माउंटेन क्लाइम्बर्स जैसे व्यायाम HIIT वर्कआउट में शामिल कर सकते हैं.

3. योग
वजन कम करने के लिए योग एक बेहतरीन विकल्प है. योग न सिर्फ आपके शरीर को लचीला बनाता है बल्कि मसल्स को मजबूत बनाने और तनाव को कम करने में भी मदद करता है. वजन कम करने के लिए आप सूर्य नमस्कार, वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, वृत्तासन जैसे योगासन कर सकते हैं.

4. डांस वर्कआउट
अगर आपको मजेदार तरीके से व्यायाम करना पसंद है तो डांस वर्कआउट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आप ज़ुम्बा, एरोबिक्स या अपने पसंदीदा गानों पर नाचकर कैलोरी बर्न कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
* व्यायाम करने से पहले वॉर्म-अप जरूर करें.
* हर वर्कआउट के बाद स्ट्रेचिंग करना न भूलें.
* पानी पीते रहें.
* अपनी क्षमता के अनुसार व्यायाम करें.
* अगर कोई शारीरिक समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लें.

इन आसान इनडोर वर्कआउट रूटीन को अपनाकर आप घर पर रहते हुए भी फिट रह सकते हैं और अपना वजन घटाने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. तो गर्मी को बहाना बनाकर वजन घटाने का लक्ष्य ना छोड़ें, बस थोड़ी सी मेहनत और लगन से आप घर पर रहकर ही स्वस्थ रह सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news