Banana Peels: केले का छिलका भी है बड़े काम का, फायदे जानकर फेंकना कर देंगे बंद
Advertisement
trendingNow11348537

Banana Peels: केले का छिलका भी है बड़े काम का, फायदे जानकर फेंकना कर देंगे बंद

Health Tips: केला ऐसा फल है, जो सेहत के लिए बहुत कीमती है, इसका छिलका भी बहुत गुणकारी है. आमतौर हम सभी केले को खाते हैं और खाकर उसका छिलका फेंक देते है, लेकिन आप इसके फायदे जान लेंगे तो छिलका फेंकना बंद कर देंगे. 

केला

Banana Peels Benefits: केला (Banana) तो सबके फेवरेट फलों की लिस्ट में शामिल होता है. केला स्वादिष्ट (Tasty) होने के साथ ही सेहतमंद (Heathy) भी है. हम केला तो खा लेते हैं लेकिन इसका छिलका (Peel) फेंक देते हैं. अब तक आपको पता नहीं होगा कि केले की ही तरह इसके छिलके में भी कई गुण मौजूद होते हैं, जो हमारी बॉडी के बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं केले के छिलके में कौन से गुण मौजूद होते हैं और इसका हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

मूड बनाता है बेहतर

केले के छिलके में सेरोटोनिन हार्मोन (Serotonin Hormone) बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. सेरोटोनिन मूड को बेहतर बनाता है और खुश रखता है. केले के छिलके 3 दिन तक खाएं तो सेरोटोनिन की मात्रा 15 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. ये बॉडी को रिलेक्स कर देता है, इसे खाने से नींद भी बेहतर आती है.

पाचन में फायदेमंद

हम जानते हैं कि केला फायबर (Fiber) का अच्छा स्त्रोत है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केले के छिलके में फल से भी ज्यादा मात्रा में फायबर पाया जाता है. फायबर पाचनतंत्र (Digestive System) के लिए फायदेमंद है. इससे पेट भी साफ हो जाता है और पाचन से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं.

स्किन के लिए फायदेमंद

केले के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट्स (Anty Oxydents) पाए जाते हैं, जो स्किन (Skin) के लिए फायदेमंद हैं. केले के छिलके से कील, मुंहासे और झुर्रियां मिट जाती हैं और चेहर पर ग्लो आता है.

खून साफ करे

केले के छिलके में मौजूद तत्व खून (Blood) साफ करने में मददगार हैं. ये ब्लड सेल्स (Blood Cells) को टूटने से रोकता है और उनको मजबूती देता है. कच्चे केले का छिलका ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. 

आंखों की रोशनी बढ़ाए

केले के छिलके को खाने से आंखों की रोशनी मजबूत होती है. केले में  ल्यूटिन पाया जाता है. ल्यूटिन (Lutin) आंखों की रोशनी बढ़ाने के काम आता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news