आपने क्या नोट किया है? जब भी किसी एक्टर से पूछा जाता है कि उनका फेवरेट कलाकार कौन है, हमारे यहां के अधिकांश स्टार हॉलीवुड का मुंह ताकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आपने क्या नोट किया है? जब भी किसी एक्टर से पूछा जाता है कि उनका फेवरेट कलाकार कौन है, हमारे यहां के अधिकांश स्टार हॉलीवुड का मुंह ताकते हैं. एक वक्त था जब हर कोई एलिजाबेथ टेलर, अल पचीनो, माइकल जैक्सन, राबर्ट डि नेरो जैसे नाम गिनाता था.
आज भी हाल कुछ वैसा ही है. हमारे सितारे जब हॉलीवुड के सितारों से मिलते हैं, तो बिलकुल स्कूल के छात्रों जैसा बिहेव करने लगते हैं. बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है. बात करते हैं इस दौर के चर्चित हीरो ऋतिक रोशन की, उनके चाहने वाले दुनिया भर में हैं.
पर जब वे चीन में अपनी फिल्म काबिल रिलीज करने गए तो उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ख्वाहिश पूरी हो गई. वो थी चीन के सुपरस्टार जैकी चैन से मुलाकात. ऋतिक रोशन यह खुलेआम कहते हैं कि वह जैकी चैन के कितने बड़े प्रशंसक हैं. जैकी की फिल्में देखते हुए वो बड़े हुए हैं. इसके अलावा अर्नाल्ड श्वासनेगर, एंजेलिना जॉली के भी फैन हैं.
लेकिन क्या जैकी चैन, एंजेलिना और अर्नाल्ड उन्हें जानते हैं? नहीं, हिंदुस्तानी कलाकारों में बाहर राज कपूर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की ही पहचान है. इसके अलावा वेस्टर्न देशों में बॉलीवुड को कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती.
ये भी पढ़ें: Lockdown में बोर हो रहे हैं, तो ये Brain Games ट्राई करके देखिए, जान जाएंगे कितना तेज है आपका दिमाग
अब जा कर प्रियंका चोपड़ा ने थोड़ी-बहुत पहचान बनाई है. फिल्म क्रिटिक अतुल पुजारी कहते हैं, ‘हिंदी फिल्मों के अधिकांश स्टार विदेश में दो वजह से अपनी पहचान नहीं बना पाते. एक तो, वे हॉलीवुड से इस कदर अभिभूत रहते हैं कि खुद ही अपनी हैसियत नहीं बना पाते. दूसरे हिंदी फिल्मों का बाजार अब जा कर थोड़ा बहुत चीन में बन पाया है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में अभी भी ये न के बराबर है. वहां हिंदी फिल्में सिर्फ एनआरआई समूह ही देखता है. दूसरे हमारी फिल्मों का कथानक, ट्रीटमेंट हॉलीवुड की फिल्मों से अब भी मैच नहीं कर पाया है.
प्रियंका चोपड़ा जब कुछ दिनों पहले ऑस्कर अवार्ड विनर मैरिल स्ट्रीप से मिलीं तो उन्होंने उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, उनके साथ मिल कर समझ आया, फैन गर्ल होना क्या होता है. उसी तरह परिणिती चोपड़ा मैथ्यू मैक्नॉइ की, शाहरुख खान हिलेरी स्वेंक के, आमिर
खान अर्नाल्ड श्वाजनेगर के, करण जौहर जॉर्ज क्लूनी के, सोनम कपूर टॉम क्रूज की और रणबीर कपूर रॉबर्ट डि नेरो के प्रशंसक हैं. अपने हर इंटरव्यू में इन्हीं कलाकारों का नाम जपते रहते हैं.
ये एक्टरों का वो तबका है जो अंग्रेजी फिल्में देख-देख कर बड़ा हुआ. भले ही हमारे यहां सितारे खूब कमाते हैं, पैपराजी हर समय उनके पीछे पड़ी रहती है, अधिकांश हॉलीवुड जाने का सपना ही देखते हैं. चाहे वहां उन्हें दो सेकंड का रोल ही क्यों न करना पड़े.
ये भी देखें-