ओवैसी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हजारों फैक्टरियां बंद हैं.
Trending Photos
हैदराबाद: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''हर कारोबारी जीएसटी पे परेशान है और ये टी-शर्ट बेच रहे हैं. वाह! क्या चौकीदार है. जेट एयरवेज डूब गया, ये चौकीदार 1500 करोड़ एसबीआई के दे रहे हैं उसको. 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हजारों फैक्टरियां बंद हैं. क्या आप उनको लोन नहीं दे सकते?''
इससे पहले ओवैसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को रेखांकित किया कि नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमले से पहले वहां करीब 300 ‘‘सक्रिय’’ मोबाइल फोन होने का पता लगाया था.
Asaduddin Owaisi: Har karobari GST pe pareshan hai aur yeh t-shirt baech rahe hain, Wah! kya Chowkidar hai. Jet Airways doob gayi,yeh chowkidar ₹1500 crore SBI ke de rahe hain usko. 'Make in India' ke naam par hazaron factories band hain,kya aap unko loan nahi de sakte? (25.03) pic.twitter.com/NikoqE5Nlx
— ANI (@ANI) March 26, 2019
असदुद्दीन ने सवाल किया, ‘‘मैं राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यदि एनटीआरओ बालाकोट में करीब 300 मोबाइल फोन देख सकता है तो क्या दिल्ली में बैठकर आप यह नहीं देख पाये कि किस तरह से 50 किलोग्राम आरडीएक्स पुलवामा में लाया गया.’’ 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने भी पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसी तरह हैदराबाद के पुराने शहर की चंद्रायनगुट्टा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक अकबरुद्दीन ने प्रधानमंत्री के चौकीदार अभियान का माखौल उड़ाया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘मोदी भक्तों’ पर और मोदी को वोट करने वालों पर हैरान हूं. कभी मोदी चायवाला बन जाते हैं और कभी फकीर.’’
लोकसभा चुनाव 2019: जानिए ओवैसी के पास है कितनी संपत्ति, कितने करोड़ का है कर्ज
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आप एक ‘चायवाला’ थे और जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया और अब आप कह रहे हैं कि आप एक चौकीदार हैं. किसके चौकीदार? मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. मेरे एक मित्र ने ट्विटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी, चौकीदार अमित शाह के बारे में दिखाया.’’ अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘चौकीदार केवल ट्विटर पर ही क्यों? चौकीदार आधारकार्ड, वोटरकार्ड और नरेंद्र मोदी के पासपोर्ट पर भी डालें.’’
आम चुनाव से पहले भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान तेज कर दिया है और मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल में ‘‘चौकीदार’’ शब्द जोड़ लिया है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा से भी)