पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से गौतम गंभीर का मुकाबला दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है. यहां आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी चुनाव मैदान में है
Trending Photos
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. आज (मंगलवार, 23 अप्रैल) नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने भी आज पर्चा दाखिल करने से पहले रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, जो कुछ भी पीएम मोदी ने पिछले 5 सालों में किया है मैं उस विरासत को आगे ले जाउंगा.' गौतम गंभीर के रोड शो में बीजेपी सांसद महेश गिरी भी दिखाई दिए. पूर्वी दिल्ली सीट से महेश गिरी की जगह ही गौतम गंभीर को टिकट दिया गया है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से गौतम गंभीर का मुकाबला दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है. यहां आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी चुनाव मैदान में है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच मुकाबला है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से ही आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रमुख दिलीप पांडे भी मैदान में हैं.
#Delhi: BJP MP candidate from East Delhi, Gautam Gambhir holds roadshow ahead of filling his nomination, says, "I really want to contribute something to the country & whatever our PM has done in the last 5 years, I want to take that legacy forward." pic.twitter.com/eiGz9mcLCd
— ANI (@ANI) April 23, 2019
बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जबकि एक सीट पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से वर्तमान सांसद उदित राज को टिकट देने का ऐलान नहीं किया है. यहां से बीजेपी किसी नए प्रत्याशी को उतारने की कोशिश में है.
जबकि कांग्रेस पार्टी ने यहां से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौठिया का टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से बीजेपी छोड़कर गुग्गन सिंह रंगा को चुनाव मैदान में उतारा है.
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और बीजेपी की वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच मुकाबला है. यहां से आम आदमी पार्टी से ब्रजेश गोयल मैदान में है. चांदनी चौक सीट से बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन के मुकाबले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल को मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा है. पश्चिमी दिल्ली से परवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्रा के बीच मुकाबला है. दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस से बॉक्सर विजेंद्र सिंह और बीजेपी से रमेश विधूड़ी मैदान में हैं. यहां से आप के राघव चढ्डा भी चुनाव लड़ रहे हैं.