बीजेपी ने कानपुर से जोशी का काटा टिकट, वरुण गांधी और मेनका गांधी की बदली गईं सीटें
Advertisement
trendingNow1509785

बीजेपी ने कानपुर से जोशी का काटा टिकट, वरुण गांधी और मेनका गांधी की बदली गईं सीटें

बीजेपी ने इस सूची में 39 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कि‍या है. इसमें 29 नाम यूपी से हैं. वहीं 10 उम्‍मीदवार पश्चि‍म बंगाल से हैं. इस सूची में नाम तो कम उम्‍मीदवारों के कटे हैं, लेकिन कई चेहरों को इधर से उधर भेजा गया है.

बीजेपी ने कानपुर से जोशी का काटा टिकट, वरुण गांधी और मेनका गांधी की बदली गईं सीटें

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. कानपुर से बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का ट‍िकट कट गया है. उनकी जगह बीजेपी ने सत्‍यदेव पचौरी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा को बीजेपी ने रामपुर से ट‍िकट दिया है.

बीजेपी ने इस सूची में 39 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कि‍या है. इसमें 29 नाम यूपी से हैं. वहीं 10 उम्‍मीदवार पश्चि‍म बंगाल से हैं. इस सूची में नाम तो कम कटे हैं, लेकिन उम्‍मीदवारों को इधर से उधर भेजा गया है. रामशंकर कठे‍र‍िया का टिकट आगरा से कट गया, लेकिन बीजेपी ने उन्‍हें इटावा से अपना उम्‍मीदवार बना दिया. इसी तरह वरुण गांधी को सुल्‍तानपुर से पीलीभीत भेजा गया.

मेनका गांधी पीलीभीत की बजाय सुल्‍तानपुर से चुनाव लड़ेंगी. पहले उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह हर‍ियाणा के करनाल से चुनाव लड़ने की इच्‍छुक हैं. इस सूची में बीजेपी ने पूर्वी उत्‍तरप्रदेश के ज्‍यादातर उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को चंदौली से टि‍कट दिया गया है. उनकी बहू अभी हाल में बीजेपी में शामिल हुई हैं.

यूपी में जान‍ें किसे कहां से मिला ट‍िकट
जयप्रदा                          रामपुर
वरुण गांधी                     पीलीभीत
मेनका गांधी                    सुल्‍तानपुर
रेखा वर्मा                        धौरहरा
मुकेश राजपूत                 फर्रुखाबाद
रामशंकर कठेरिया           इटावा
सुब्रत पाठक                   कन्‍नौज
सत्‍यदेव पचौरी                कानपुर
देवेंद्र सिंह भोले              अकबरपुर
भानु प्रताप वर्मा              जालौन
पुष्‍पेंद्र सिंह चंदेल            हमीरपुर
साध्‍वी निरंजन ज्‍योति       फतेहपुर
विनोद सोनकर              कौशांबी
रीता बहुगुणा जोशी        प्रयागराज
पुष्‍पेंद्र रावत                 बाराबंकी
लल्‍लू सिंह                   अयोध्‍या
अक्षयवर लाल गौड़       बहराइच
ब्रजभूषण शरण सिंह     कैसरगंज
दद्दन मिश्रा                 श्रावस्‍ती
क्रांतिवर्धन सिंह           गोंडा
जगदंबिका पाल          डुमरियागंज
हरीश द्ववेदी               बस्‍ती
पंकज चौधरी             महाराजगंज
विजय दुबे                कुशीनगर
कमलेश पासवान       बंसगांव
रविंद्र कुशवाह          सलेमपुर
वीरेंद्र सिंह मस्‍त        बलिया
मनोज सिन्‍हा           गाजीपुर
महेंद्रनाथ पांडेय      चंदौली

पश्‍चि‍म बंगाल के लिए बीजेपी ने 10 उम्‍मीदवारों के नाम घोषि‍त कर दिए. बीजेपी ने पश्‍चिम बंगाल से बहरामपुर से कृष्‍णा जौरदार आर्या को, मुर्शिदाबाद से हुमायुं कबीर, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बानगांव से शांतनु ठाकुर, डायमंड हार्बर से निलांजन रॉय, रंतिदेव सेनगुप्‍ता को हावड़ा से, जॉय मुखर्जी को उलुबेरिया से, देबाशीष सामंत को कांठी से, सुभाष सरकार को बांकुरा से और रामप्रसाद दास को बोलपुर से टिकट दिया गया है.

Trending news