चुनावनामा 1967: आखिरी बार हुए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव, 6 राज्‍यों से गई कांग्रेस
topStories1hindi514205

चुनावनामा 1967: आखिरी बार हुए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव, 6 राज्‍यों से गई कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में बीजेपी अपने कांग्रेस मुक्‍त भारत के अभियान को आगे बढ़ाना चाह रही है. आजादी के बाद देश में पहली बार छह राज्‍यों में गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ था. इन राज्‍यों में मद्रास, केरल, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गुजरात का नाम शामिल है. 

चुनावनामा 1967: आखिरी बार हुए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव, 6 राज्‍यों से गई कांग्रेस

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) से ठीक पहले देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने को लेकर बहस शुरू हुई थी. दसअसल, 1967 में आखिरी बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे. इस चुनाव में कांग्रेस को कई राज्‍यों में हार का सामना करना पड़ा था. आजादी के बाद देश में पहली बार छह राज्‍यों में गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ था. इन राज्‍यों में मद्रास, केरल, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गुजरात का नाम शामिल है. 


लाइव टीवी

Trending news