गाजीपुर: विपक्षियों पर गरजे अमित शाह, कहा- 'आतंकियों के साथ हम 'ईलू-ईलू' नहीं कर सकते'
Advertisement
trendingNow1520167

गाजीपुर: विपक्षियों पर गरजे अमित शाह, कहा- 'आतंकियों के साथ हम 'ईलू-ईलू' नहीं कर सकते'

केन्द्रीय मंत्री एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से पुन: भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, 'यह महामिलावटी लोग देश की बात करते हैं... अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए. (फोटो साभार- @BJP4UP)

गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते. शाह ने कहा कि भाजपा के लोग आतंकवादियों के साथ 'ईलू-ईलू' नहीं कर सकते हैं.

केन्द्रीय मंत्री एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से पुन: भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, 'यह महामिलावटी लोग देश की बात करते हैं... अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते.' उन्होंने कहा, 'हम भाजपा वाले हैं. हम आतंकियों के साथ ईलू-ईलू नहीं कर सकते.' 

 

शाह बोले, 'हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। उधर (पाकिस्तान) से गोली आएगी तो इधर (भारत) से गोला जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और उनकी पार्टी टुकड़े—टुकड़े गैंग वालों के साथ हैं और देश को तोड़ने की चाहत रखते हैं.' 

लाइव टीवी देखें

शाह ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान के मरे, लेकिन बुआ (मायावती), भतीजे (अखिलेश) और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया. उन्होंने सवाल किया कि मुझे पता नहीं चला कि इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ? इनके चेहरे क्यों लटक गए? वह आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या?' 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कर रहे हैं ताकि 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाने वालों को जेल न हो सके, इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कही है. 

Trending news