भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने गत शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जो वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के बैनर तले लड़ेंगे.
Trending Photos
अहमदनगरः पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के मुखिया जोगेन्द्र कावडे ने वंचित बहुजन आघाडी के लोकसभा उम्मीदवारों की जाति का उल्लेख करने पर दलित नेता प्रकाश आंबेडकर की सोमवार को आलोचना की.कावड़े ने कहा कि यह जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ने वाले एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को धोखा देने के समान है. भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने गत शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जो वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के बैनर तले लड़ेंगे.
वीबीए दलितों और मुसलमानों का एक सामाजिक गठबंधन है जिसका गठन संयुक्त रूप से प्रकाश आंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने किया है. प्रकाश आंबेडकर ने सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों की जाति का उल्लेख किया था.
कावडे ने राज्य के अहमदनगर जिले में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रकाश आंबेडकर ने पूर्व में स्कूल प्रमाणपत्रों में जाति उल्लेख वाला कॉलम हटाने की मांग की थी, लेकिन अब उन्होंने वीबीए के सभी उम्मीदवारों की जाति बता दी है और इस तरह अपने दादा को धोखा दिया है.’’