लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में कुल 64 फीसदी वोट पड़े, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा
Advertisement
trendingNow1521334

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में कुल 64 फीसदी वोट पड़े, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. इसके तहत 9 राज्‍यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज कई दिग्‍गज नेताओं की किस्‍मत ईवीएम में कैद होगी.

देशभर में कुल मतदान का प्रतिशत 64 फीसदी रहा. (फोटो साभार - पीटीआई)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया. इसके तहत नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में कुल 961 प्रत्‍याशियों की किस्मत का फैसला होना है. चौथे चरण की वोटिंग के बाद कई दिग्‍गज नेताओं की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई. 

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की है
  2. पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में भी हिंसा हुई, आसनसोल में BJP-TMC कार्यकर्ता भिड़े
  3. बीजेपी प्रत्‍याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला भी किया गया, कार के शीशे टूटे

शाम को 5 बजे तक 72 सीटों पर 49.52 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वाधिक वोट पड़े हैं. बिहार में 53.67 फीसदी, जम्‍मू-कश्‍मीर में 9.79 फीसदी, मध्‍य प्रदेश में 65.86 फीसदी, महाराष्‍ट्र में 51.06 फीसदी, ओडिशा में 64.05 फीसदी, राजस्‍थान में 62.86 फीसदी, उत्‍तर प्रदेश में 53.12 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 76.47 फीसदी और झारखंड में 63.40 फीसदी मतदान हुआ है.

भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस बार सचिन की वोटिंग कुछ खास रही. दरअसल, उनके साथ उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा भी वोट डालने के लिए आए थे. ये पहला मौका था जब अर्जुन और सारा ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया है. अर्जुन इस वक्त 19 साल के है. सचिन के साथ पत्नी अंजली तेंदुलकर भी वोट डालने आई थीं.

सोमवार को मुंबई में फिल्‍मी सितारे भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन ने पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ जुहू के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

fallback
बच्‍चन परिवार और सलमान खान ने किया मतदान. फोटो ANI

सलमान खान ने बांद्रा के पोलिंग बूथ में वोटिंग की. गीतकार गुलजार ने भी मुंबई में वोटिंग की. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पत्‍नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया. अभिनेता संजय दत्‍त ने पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त के साथ मतदान किया.

fallback
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सपरिवार डाला वोट. फोटो ANI

गीतकार जावेद अख्‍तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी मंबई में मतदान किया. फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट, अमृता राव, रनवीर सिंह, नगमा, राजपाल यादव, करन जौहर, अरबाज खान, टाइगर श्राफ, इमरान हाशमी, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, अभिनेता अजय देवगन, काजोल, आर माधवन ने भी मुंबई में वोटिंग की. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपने बेटे आदित्‍य ठाकरे और पत्‍नी रश्मि ठाकरे के साथ मुंबई के गांधी नगर में वोट डाला.

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान फिर हिंसा भड़की है. यहां के आसनसोल के जेमुआ में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले हैं. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आसनसोल से बीजेपी प्रत्‍याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर इस दौरान हमला भी हुआ है. उनकी कार के शीशे तोड़े गए हैं. आसनसोल में चुनाव के दौरान ज़ी न्यूज़ की गाड़ी पर भी हमला किया गया है.

fallback
बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला. फोटो ANI

बताया जा रहा है कि रैपिड एक्‍शन फोर्स (आरएएफ) ने बाबुल सुप्रियो को भीड़ से बचाया. सुप्रियो ने कहा कि प्रशासन ठीक से चुनाव नहीं करा पा रहा है. उन्‍होंने कहा कि हिंसा का असर मतदान पर पड़ रहा है. टीएमसी वोटों की हेराफेरी कर रही है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी पर गुंडों का साथ देने का आरोप लगाया है.

fallback
आसनसोल में हिंसा. 

अभिनेत्री करीना कपूर ने भी मतदान किया. वह बेटे तैमूर को गोद में लेकर मुंबई के मतदान केंद्र पहुंची थीं. मथुरा से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्‍याशी हेमा मालिनी ने भी मुंबई में वोट डाला. उनके साथ उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने भी मतदान किया.

fallback
हेमा मालिनी और करीना कपूर ने डाला वोट. फोटो एजेंसी 

उत्‍तर प्रदेश के कन्नौज में डेढ़ घंटे बाद 6 बूथों पर मतदान (chunav) शुरू हुआ है. यहां के बूथ संख्या 110, 141, 444, 35, 160, 161 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुका था. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. वहीं कन्नौज में सपा नेताओं को नजरबंद करने की शिकायत करने समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के पास जाएगी. पुलिस प्रशासन ने रविवार रात से ही सपा के कई नेताओं को नजरबंद किया है. सपा ने बीजेपी पर पुलिस प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: 8 बजे तक बिहार में 3.58 फीसदी मतदान, मुंगेर में हो रही बंपर वोटिंग

fallback
कमलनाथ, कन्‍हैया कुमार और शरद पवार ने भी डाला वोट. फोटो ANI

बिहार के बेगूसराय से बीजेपी प्रत्‍याशी गिरिराज सिंह ने लखीसराय जिले के बराहिया के पोलिंग बूथ नंबर 33 पर अपना वोट डाला. बेगूसराय में उनका मुकाबला सीपीआई की ओर से लड़ रहे कन्‍हैया कुमार से है. कन्‍हैया कुमार ने भी वोट डाल दिया है. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भी वोट डाला है. 

यह भी पढ़ें : UP LIVE: चौथे चरण के मतदान शुरू, कन्नौज में सपा नेताओं को किया नजरबंद

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी और अभिनेता रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव में मतदान किया. वहीं अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा में वोट डाला. मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस प्रत्‍याशी और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी बांद्रा में मतदान किया. बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने अपनी पत्‍नी स्‍वरूप संपत के साथ विले पर्ले में वोट डाला. अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मुंबई में मतदान किया है. फिल्‍म निर्माता मधुर भंडारकर ने अपनी पत्‍नी क साथ मतदान किया.

fallback
मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों ने डाला वोट. फोटो ANI

उन्‍नाव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने भी वोट डाल दिया है. कारोबारी अनिल अंबानी ने मुंबई में वोटिंग की. राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भी झालावाड़ में वोटिंग की. लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन ने वाशी के गोल्डक्रेस्ट स्कूल में पत्नी के साथ किया मतदान. गीतकार जावेद अख्‍तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी मंबई में मतदान किया.

fallback
Caption

मुंबई के बांद्रा में अभिनेता आमिर खान ने अपनी पत्‍नी किरण राव के साथ मतदान किया. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मुंबई में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्‍होंने फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर की. अभिनेत्रा माधुरी दीक्षित ने मुंबई के जुहू में मतदान किया है. अभिनेत्री भाग्‍यश्री और सोनाली बेंद्रे ने मुंबई के विले पर्ले में वोट डाला. अभिनेता अनुपम खेर ने जुहू में मतदान किया. 

fallback
अनिल अंबानी, वसुंधरा राजे और गिरिराज सिंह ने डाला वोट. फोटो ANI

महाराष्‍ट्र की मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम महाजन ने वर्ली में अपना वोट डाला है. पूनम महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रिया दत्‍त ने भी वोटिंग की है. इस सीट पर पूनम और प्रिया आमने-सामने हैं. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी मुंबई में वोट डाला.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 Live: झारखंड की तीन सीटों पर मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

वोटिंग (chunav) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'आम चुनाव का एक और चरण आज शुरू हो गया है. मैं आशा करता हूं कि जो लोग भी आज वोट डालेंगे वे बड़ी संख्‍या में मतदान करेंगे और पिछले तीन चरणों का वोटिंग रिकॉर्ड तोड़ेंगे. मेरी युवा मतदाताओं से खास अपील है कि वे पोलिंग बूथ जाएं और मतदान करें.'

इन सीटों पर मतदान
चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर हो रहा है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी, वसुंधरा राजे, ओम बिड़ला ने किया वोट

ये दिग्‍गज हैं मैदान में
चौथे चरण में बीजेपी के जो प्रत्‍याशी मैदान में हैं उनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एसएस अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो शामिल हैं. वहीं कांग्रेस के प्रमुख प्रत्‍याशियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवालऔर अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री भाजपा के सुभाष भामरे (धूले), कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर (मुंबई उत्तर), प्रिया दत्त (मुंबई उत्तर मध्य) और मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण) और मावल से राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार भी शामिल हैं.

ओडिशा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा (केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट) और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक चुनाव मैदान में हैं. मध्‍य प्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं. कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. अनंतनाग सीट से पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं. राजस्‍थान में जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव मैदान में हैं जबकि झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

Trending news