सागर: उम्र से पिछड़े मौजूदा बीजेपी सांसद तो इस युवा चेहरे की चर्चा हुई तेज
topStories1hindi510471

सागर: उम्र से पिछड़े मौजूदा बीजेपी सांसद तो इस युवा चेहरे की चर्चा हुई तेज

29 संसदीय सीट वाले इस राज्य में बीजेपी की तरफ से अब तक 15 उम्मीदवार और कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 9 नामों की घोषणा हो चुकी है

सागर: उम्र से पिछड़े मौजूदा बीजेपी सांसद तो इस युवा चेहरे की चर्चा हुई तेज

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इन दिनों आम चुनाव को लेकर माहौल तना हुआ है. सबसे पहला सवाल उम्मीदवारी का है जिस पर दोनों प्रमुख दल (बीजेपी और कांग्रेस) जमकर गणित लगा रहे हैं. हालांकि इससे पहले कुछ टिकट तय होने के साथ राजनीति में दशकों बिता चुके कई नेताओं की उम्मीदें तो कुछ युवा नेताओं के अरमान भी ढह चुके हैं. आपको बता दें कि 29 संसदीय सीट वाले इस राज्य में बीजेपी की तरफ से अब तक 15 उम्मीदवार और कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 9 नामों की घोषणा हो चुकी है.


लाइव टीवी

Trending news