मलप्पुरम लोकसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान में 75.43 फीसदी वोट डाले गए. अगर पूरे केरल की बात करें तो यहां 77.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मलप्पुरम लोकसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मलप्पुरम लोकसभा सीट से भाजपा ने उन्नीकृष्णन, बहुजन समाज पार्टी ने एडवोकेट प्रवीन कुमार, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने पीके कुनहालिकुट्टी, सीपीआई (एम) ने वीपी सानू और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने अब्दुल मजीत फैजी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इनके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मलप्पुरम लोकसभा सीट के बारे में खास बातें...