लोकसभा चुनाव 2019: क्योंझर सीट पर क्या बीजेडी को हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी बीजेपी या कांग्रेस दिखाएगी दम
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: क्योंझर सीट पर क्या बीजेडी को हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी बीजेपी या कांग्रेस दिखाएगी दम

1998 के बाद इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीजेडी के बीच रहा है . हालांकि 

लोकसभा चुनाव 2019: क्योंझर सीट पर क्या बीजेडी को हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी बीजेपी या कांग्रेस दिखाएगी दम

नई दिल्ली/भुवनेश्वर: ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में क्योंझर सीट उन सीटों में शामिल रही है जहां पिछले कुछ चुनावों से बीजेपी और बीजेडी के बीच मुख्य लड़ाई रही है. इस सीट पर कई चुनावों में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस 1996 के बाद यहां से जीत नहीं सकी है. 

2014 के चुनाव में बीजेडी के टिकट पर उतरीं शकुंतला लागुरी ने चुनाव जीता था. शकुंतला लागुरी को 4 लाख 34 हजार 471 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अनंत नायक. नायक को 2 लाख 77 हजार 154 वोट हासिल हुए. वहीं कांग्रेस के माधव सरदार 1,90,531 हासिल कर सके और मुकाबले में तीसरे पर रहे. 

इस सीट का राजीनीतिक इतिहास
इस लोकसभा सीट के पहले चुनाव 1957 में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस की कामयाबी का सिलसिला 1962 के चुनाव में भी जारी रहा. कांग्रेस को झटका 1967 के चुनाव में मिला जब वह यहां से लगातार तीसरी जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. दरअसल इस चुनाव में स्वतंत्र पार्टी ने जीत हासिल की. 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने एक बार यह सीट जीत ली लेकिन 1977 के चुनाव में यहां से जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. 

इसके बाद के दो चुनाव कांग्रेस के नाम रहे. कांग्रेस के टिकट पर लड़े हरिहर सोरेन यहां से 1980 और 1984 का चुनाव जीत गई. हालांकि 1989 और 1991 में इस सीट पर जनता दल के गोविंद चंद्र मुंडा ने जीत हासिल की. 1996 में दस साल बाद कांग्रेस के खाते में यह सीट फिर से आ गई लेकिन इसके बाद हुए किसी भी चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. 

इसके अगले तीन चुनावों में बीजेपी ने यहां अपनी पकड़ मजबूत कर ली. 1998, 1994 और 2004 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को कामयाबी मिली. 2009 में इस सीट पर बीजेडी ने जीत हासिल की. 2014 में भी बीजेडी ने इस यह सीट अपने पास रखी. 

Trending news