लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) को देखते हुए बीजेपी सांसद ने दिया बयान.
Trending Photos
उन्नाव (उप्र) : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि 2019 में 'मोदी की सुनामी' है और 2024 में देश में चुनाव ही नहीं होगा. अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज ने शुक्रवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा, '2024 में देश में चुनाव ही नहीं होगा. 2014 में तो मोदी लहर थी लेकिन 2019 में मोदी नाम की सुनामी आई हुई है.'
उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती. इससे कुछ लोग बौखला गए हैं, कभी (ये लोग) प्रियंका गांधी को राजनीति में ले आते हैं तो कभी गठबंधन हो जाता है.
साक्षी महाराज ने कहा ‘‘हमारे नेता नरेन्द्र मोदी सारे विश्व के लोकप्रिय नेता हैं और अब देश भर में चर्चा हो रही है कि 'मोदी हैं तो देश है'.’’ उन्होंने कहा, 'पहली बार देश में जागृति आई है. हिन्दू जाग गया है. लोग जाग गये हैं. मैं संन्यासी हूं. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है जो देश के नाम पर लड़ा जा रहा है.'