लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि वह अपना वोट समाजवादी पार्टी को देंगे.
Trending Photos
लखनऊः लोकसभा चुनावों में मतदान की तारीखें जितनी नजदीक आ रही हैं, राजनेता और राजनीतिक पार्टियां उतनी ही तेजी से प्रचार करने और अपनी पार्टी के लिए वोट जुटाने की कोशिश कर रही हैं. इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि वह अपना वोट समाजवादी पार्टी को देंगे.
समाजवादी पार्टी को वोट देने की पीछे ये है वजह
फ़िरोज़ाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह अपना वोट डालने के लिए सैफई जाएंगे और मुलायम सिंह यादव के कारण अपना वोट समाजवादी पार्टी को देंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि वह अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का समर्थन करते हैं, जिसकी वजह वह साइकिल को वोट डालने और अपने मत के हक का प्रयोग करने के लिए सैफई जाएंगे.
अब नहीं चलेगा भतीजावाद और परिवारवाद
उसके अलावा उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि फिरोजाबाद की जनता ने उन्हें बुलाया है उनके बुलावे पर वो यहां चुनाव लड़ने आए हैं अब चुनाव में कोई भी भाई भतीजावाद और परिवार नहीं चलेगा अब केवल जनता के मुद्दे और विकास की बात की जाएगी.